शराब हमारे क्षेत्र के लिए सामाजिक अभिशाप:- सुदर्शन सिंह रावत , सरकार घाटा खाकर भी शराबबंदी में कर रही है सहयोग, हम भी हमारे जीवन से शराब को कहे ना:- विधायक

भीम से दुर्गाप्रसाद सिंघानिया की रिपोर्ट
राजसमंद 12 नवम्बर शुक्रवार भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने शराबबंदी को लेकर आयोजित होने वाले मतदान से 1 दिन पूर्व आयोजित सभा में भाग लिया। इस दौरान विधायक सुदर्शन सिंह रावत, शराबबन्दी को लेकर पूरे भारत में आन्दोलनरत पूजा छाबड़ा हजारों लोगों के जनसमूह के साथ शराबबंदी के समर्थन में निकाली जाने वाली रैली मे सम्मिलित हुए। इस दौरान विशाल जनसमूह में महिलाएं एवं युवा सम्मिलित हुए। इस दौरान विधायक रावत ने सम्बोधित करते हुए आव्हान किया कि यह शराबबन्दी हेतु स्वर्णीम अवसर है । विधायक रावत ने कहा कि शराब सामाजिक अभिशाप है जिससे घर परिवार समाज में कई सामाजिक विकृतियां उत्पन्न होती है। हमारे गांव ढाणी समाज में यदि सामाजिक मूल्यों को बनाए रखना है तो हमें शराब रूपी अभिशाप को न सिर्फ कल वोट डालकर बरार में बंद कराना है बल्कि हमें अपने सामाजिक जीवन में भी शराब को हमेशा के लिए ना कहना होगा । रावत ने कहा कि चाहै हम किसी भी राजनैतिक और सामाजिक पृष्ठभूमि से आते हो चाहे हम किसी भी जाति धर्म से आते हो हमें सारी बातें भूल कर कल शराबबंदी के पक्ष में मतदान करने के साथ ही कराने में भी सहयोग करना है। ताकि शराबबन्दी होने से ग्राम पंचायत सुख समृद्धि की और अग्रसर हो । विशेषकर महिलाओं को राहत प्राप्त हो और आज का युवा जो हमारा कल का भविष्य है शराब छोड़कर रोजगार अपना अच्छा सामाजिक जीवन निर्माण कर सकें। इससे अन्य ग्राम पंचायते भी प्रेरित होगी । गौरतलब है की विधायक रावत ने लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके गत भीम दौरे के समय आग्रह किया था कि ग्रामवासियों के उत्थान के लिए जहां शराब बन्दी हेतु मतदान की मांग हो उस जनहित में स्वीकार किया जाये और इस मांग को सहर्ष मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर जिला कलेक्टर को निर्देशित किया था कि जहां-जहां से भी शराबबन्दी हेतु मतदान की मांग हो उस पर त्वरित गति से कार्यवाही कर स्वीकार किया जाए। विधायक रावत ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए जिला कलेक्टर राजसमंद को धन्यवाद अर्पित किया । ग्राम पंचायत बरार के ग्रामवासियों ने विधायक रावत को शराब बन्दी का समर्थन करने एवं भी चम्बल परियोजना स्वीकृत कराने पर आभार जताया तथा माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया । इस दौरान शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा जी, पूर्व रावत राजपूत महासभा अध्यक्ष भगवान सिंह , मजदूर किसान संगठन शक्ति शंकर सिंह , बरार सरपंच श्रीमती पंकजा सिंह, हमेंलौ की वेर सरपंच राकेश सालवी, मंडावर सरपंच श्रीमती प्यारी रावत, पूर्व सरपंच बरार ओम प्रकाश टाक, भीम ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, प्रवक्ता धन्ना लाल सेन, ऋषिराज सिंह, गिरधारी सिंह एवं हजारों लोगों मौजूद रहे।