अपराधी मस्त,पीड़ित त्रस्त।

कुरूद:-बीते कुछ महीनों से कुरूद नगर की फिजा मानो दूषित हो गई हैं,

अपराधीयो,सटोरियों,पॉकिटमारो,शराब कोचियों की तो मौज हो गई हैं,चाहे चोरी के माम्ले हो,पॉकिटमारी हो,अपराधी तत्व बेख़ौफ़ होकर अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं,वही कुरूद पुलिस के रवैये से जनता में नाराजगी साफ तौर पर देखा जा सकता है,इस बात पर पूर्व पुलिस महानिर्देशक श्री गिरधारी नायक जी की वह बात याद आती हैं जब उनसे मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा था, जब आम जनता परेशान होती हैं तभी पुलिस के पास आती हैं और हमारा प्रथम कर्तव्य उनके परेशानी को समझ उनकी परेशानी दूर करना होता हैं,

परन्तु एक ओर शासन, प्रशासन, जनता की तकलीफों को दूर करने की बातें करते हैं वही जब आम जनता शासन के समक्ष गुहार लगाने जाते है तो उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, ऐसे ही दो चोरी के मामले नगर में चर्चा में बने हुए हैं, माह भर पूर्व हुवे सरिया चोरी के मामले में देखने को मिला जिस पर चोरी के पन्द्रह दिनों तक अपराध पंजीबद्ध नही किया गया था,जिसपर प्रार्थी द्वारा आमरण अनशन की चेतावनी तक दे दी थी,

वही दूसरा मामला कुरूद माध्यमिक विद्यालय में हुवे बच्चो के मध्यान्ह भोजन के 500 किलो चावलों की चोरी का सुर्खियों में है, शा.बालक माध्यमिक शाला में अज्ञात चोर के द्वारा दीपावली अवकाश के दौरान ताला तोड़ कर लगभग 500 किलो चावल चोरी कर लिया गया,जिसकी शिकायत थाना कुरुद में करवाने पहुचे शिक्षक एफआईआर करवाने चक्कर काटते नजर आए ।

संस्था के प्रधान पाठक राजेन्द्र चन्द्राकर ने बताया कि स्कूल में पूर्व में भी लगातार चोरी की घटना हो रही थी जिसकी शिकायत के बावजूद थाना कुरुद द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी। इसी क्रम में आज पुनः अज्ञात चोर के द्वारा 500 किलो चावल ताला तोड़ कर चोरी कर लिया गया जिसकी शिकायत हेतु पुलिस थाना में विद्यालय के शिक्षक चक्कर काट रहे थे, एस पी धमतरी को मामले से अवगत कराने के बाद थाना कुरुद में एफआईआर दर्ज किया गया।

ज्ञात हो कि इससे पहले भी कई स्कूलों में शासकीय सम्पन्ति का नुकसान और चोरी की घटना को लेकर शासकीय कर्मचारीयो द्वारा जब एफआईआर हेतु आवेदन दिया जाता है तो एफआईआर हेतु चक्कर काटने की इस प्रकार की घटना पुलिस प्रशासन पर प्रश्न खड़ा करती है।
थाना कुरुद की इसी उदासीनता और लापरवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद है।