सलोंन थाने में हुई लावारिश वाहनों की नीलामी उप जिला अधिकारी शिखा संखवार क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह तहसीलदार शेखर यादव सलोन थाना परिसर में उपस्थित रहे रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा भारत दिव

सलोंन थाने में हुई लावारिश वाहनों की नीलामी उप जिला अधिकारी शिखा संखवार क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह तहसीलदार शेखर यादव सलोन थाना परिसर में उपस्थित रहे

रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा भारत दिवस रायबरेली

सलोंन रायबरेली सलोंन थाने में काफी समय से थाने में खड़े लावारिस दोपहिया वाहनों की व ई रिक्सा की नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाने वाले को वाहन नीलाम किए गए।
बुधवार दोपहर थाना परिसर में अधिकारियों के आदेश पर उपजिलाधिकारी शिखा संखवार क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह तथा तहसीलदार केजी शेखर यादव की मौजूदगी में लावारिस खड़े दोपहिया वाहनों व ई रिक्शा की नीलामी का आयोजन किया गया। इस दौरान एक दर्जन से भी अधिक लोगों ने नीलामी में भाग लिया।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग ठेकेदार द्वारा सबसे अधिक 52500 हजार रुपये की बोली लगाने पर आठ मोटरसाइकिल एक ई रिक्शा को सलोन थाना पुलिस ने वाहनों के उसके सुपुर्द कर दिया। सलोंन थानाध्यक्ष संजय त्यागी ने बताया कि नियमानुसार नीलामी का आयोजन अधिकारियों के मौजूदगी में दोपहिया वाहनों व ई रिक्शा को अधिकतम की बोलीदाता के सुपुर्द कर दिया गया है।