चकिया- कोतवाली क्षेत्र के इस बीयर में डूब कर दो सगे भाइयों की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

चकिया कोतवाली क्षेत्र के इस बीयर में डूब कर दो सगे भाइयों की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बीयर में बुधवार को नहाने के दौरान डूबकर दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गयी।जहां घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों।में।कोहराम मच गया।और वहीं सूचना पाकर मौके पर एडिशनल एसपी नक्सल सुखराम भारती पहुंच गए और घटना के बाबत विस्तृत रूप से जानकारी ली। वही आसपास के ग्रामीण एवं गोताखोरों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों मृतकों के शव को पानी से बाहर निकाला गया और जिसको कब्जे में लेकर चकिया कोतवाली पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद से डेढ़ दर्जन की संख्या में युवा सोनभद्र आकर रहते हैं। जहां सोनभद्र से बुधवार को दो सगे भाई आजाद खान व मोहताज खान पुत्र अयान खान चकिया क्षेत्र के लतीफ शाह स्थित बीयर पर घूमने के लिए आए हुए थे। जहां लतीफ शाह बीयर से निकले कर्मनाशा नदी के तट पर पहुंचकर स्नान करने लगे।और अचानक दोनों का पैर फिसलने से गहरे पानी के अंदर चले गए और जब तक लोग वहां पहुंच कर कुछ समझ पाते तब तक उन दोनों की डूबकर मौत हो गई। वही लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय चकिया कोतवाली पुलिस को दी जहां सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई।वहीं थोड़ी देर बाद घटनास्थल पर एडिशनल एसपी नक्सल सुखराम भारती भी दल बल के साथ पहुंच गए और मामले के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी लिया। जहां आसपास के ग्रामीणों एवं गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शव को कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला गया। और इसके बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर पूरी तरह से बुरा हाल है।