चकिया- कोतवाली क्षेत्र के इस गांव के पास नहर में मिली अज्ञात युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी

चकिया कोतवाली क्षेत्र के इस गांव के पास नहर में मिली अज्ञात युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के पचवनिया गांव के पास नहर में सोमवार की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिलने से गांव सहित आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दिया। जहां पुलिस की संवेदनहीनता सामने आई और ग्रामीणों की सूचना पर कई घंटे बाद मौके पर चकिया कोतवाल राजेश यादव अपने फोर्स के साथ पहुंच गए।और लोगों की मदद से युवक के शव को पानी से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया वहीं मृतक के शव का शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाया है। मामले की जांच में जुट गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार चकिया कोतवाली क्षेत्र के पचवनिया गांव के पास सोमवार की सुबह टहलने गए लोगों ने जब पानी के ऊपर उतरायहुआ एक व्यक्ति का शव देखा तो शोर मचाया। आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर ही इकट्ठा हो गई। जहां नहर में अज्ञात युवक के शव मिलने की सूचना स्थानीय चकिया कोतवाली पुलिस को दी गई। जहां स्थानी कोतवाली पुलिस की संवेदनहीनता सामने आई और कई घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लोगों की मदद से युवक के शव को पानी से बाहर निकलवाया तो देखने से डेड बॉडी लगभग आठ 10 दिन पुरानी लग रही थी और वही युवक का कमर से सुपर का शरीर गायब था और केवल हड्डी का कंकाल बचा था। वहीं पुलिस ने उस को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। और कंकाल के ऊपर पहने हुए कपड़े के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गए हैं।