सलोंन रायबरेली सलोन तहसील के ग्राम सभा जौदहा मेले को लेकर उप जिलाधिकारी शिखा संखवार व क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह ने मेले का किया निरीक्षण

सलोंन रायबरेली सलोन तहसील के ग्राम सभा जौदहा मेले को लेकर उप जिलाधिकारी शिखा संखवार व क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह ने मेले का किया निरीक्षण

सलोन रायबरेली । सलोन विधानसभा क्षेत्र ग्राम सभा जौदहा का मेला आरंभ हो गया है जिसमें जगदंबे तालाब का निरीक्षण और मेले में उप जिलाधिकारी शिखा संखवार व क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह सलोन तहसील के सभी अधिकारी ने मेले का भ्रमण किया और बाबा भोलेनाथ के दरबार में भी नतमस्तक किया फिर मेले में पहुंचकर निरीक्षण किए

फिर मेले में बनी चौकी में पहुंचकर बैठक की और करहिया बाजार चौकी इंचार्ज पंकज सोनकर को मेले की देखरेख वाह मेला प्रभारी बनाते हुए उप जिलाधिकारी शिखा संखवार व क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह महोदय द्वारा सभी कर्मचारियों को आदेश किया की ग्राम सभा जौदहा मेले में उपस्थित रहे क्योंकि क्षेत्रीय मेला होने के वजह से क्षेत्र के चारों तरफ से लोग इकट्ठा रहेंगे और यहां की शांति व्यवस्था पर नजर रखने की आवश्यकता है
जगदंब ऋषि के दरबार में उनकी मुरादें पूरी होती है इस दरबार में जो भी आता है सच्चे मन से जगदंब ऋषि के दरबार में नतमस्तक झुका कर जो आशीर्वाद मांगता है इस दरबार में मुराद पूरी होती है और मेले में काफी भीड़ उमड़ी हुई है यहां पर लोग क्षेत्र से चारों तरफ से पैदल भी आते हैं उप जिला अधिकारी शिखा संखवार के साथ में क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह सलोन कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी सलोन के सभी अधिकारी गण मेला भ्रमण में मौजूद रहे और उप जिलाधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है की सभी दुकानदार अपने अपने दुकान के सामने गंदगी ना फैलाएं पन्नी दुकान में रखते हुए दुकानदार की दुकान में पाई गई उसके ऊपर तत्काल कार्रवाई व जुर्माना हो सकता है