नकली सीमेंट बेच रहे कारोबारी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा दुकान हुई सील,कम्पनी के अधिकारी तथा मोतीपुर पुलिस ने की छापेमारी -

बहराइच - मिहींपुरवा तहसील के मोतीपुर थाना अन्तर्गत रायबोझा चौराहे पर एक सीमेंट विक्रेता की दुकान पर मुखबिर की सूचना पर पंहुचे सीमेंट कम्पनी के अधिकारियों ने जांच कर नकली सीमेंट होने की सूचना मोतीपुर पुलिस को दी सूचना पर मोतीपुर की पुलिस ने कम्पनी के अधिकारियों के साथ छापेमारी कर अर्जुन गोल्ड ब्राण्ड की 354 बोरी नकली सीमेंट बरामद किया। अर्जुन गोल्ड सीमेंट कम्पनी के सेल्स मैनेजर मंयक अस्थाना ने बताया कि अर्जुन गोल्ड सीमेंट की फैक्ट्री बछरांवा रायबरेली में है वहीं से सीमेंट बनकर आती है। वह असली सीमेंट है जबकि दुकानदार ने इसी नाम से दूसरी सीमेंट जमा कर रखी है।जिस पर कम्पनी का नाम पता नही लिखा है वह नकली सीमेंट है।उस पर भी अर्जुन गोल्ड बोरियों पर लिखा है वह ट्रेड मार्क कुछ अलग है। मौके पर पुलिस ने नकली सीमेंट बरामद की सीमेंट विक्रेता दुकान पर नही मिला मोतीपर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सीमेंट की दुकान को सीज कर दिया है।सूत्रो के अनुसार मिहीपुरवा तहसील क्षेत्र में बडे पैमाने पर काफी मात्रा में नकली सीमंट का कारोबार हो रहा है।ख्वाजा गरीब नवाज ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर समसुद्दीन पुत्र इस्लाम व शादाब पुत्र इश्तियाक अली निवासी रायबोझा जमाल अहमद निवासी मिहींपुरवा के खिलाफ थाना मोतीपुर में मुकदमा अपराध संख्या 520 /2021 धारा 63/ 65 कॉपीराइट एक्ट 419 /420 467 /468 दर्ज कर शादाब पुत्र इश्तियाक अली को गिरफ्तार कर अन्य फरार दो अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। छापेमारी की दौरान सीमेंट कंपनी के अधिकारियों सहित थाना मोतीपुर के प्रभारी बृजानंद सिंह, उपनिरीक्षक महेश चंद ,उपनिरीक्षक अतुल वर्मा, हेड कांस्टेबल रवि शंकर पांडे, हेड कांस्टेबल श्री राम कुशवाहा, कांस्टेबल महेंद्र सिंह के द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।