आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सेहरामऊ उत्तरी पुलिस सक्रिय,सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी कर रही पुलिस

पूरनपुर/पीलीभीत। थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए सेहरामऊ उत्तरी थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार सक्रियता बरत रही है। आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस लगातार चेकिंग कर जनता को सरकार के नियमों का पालन करने के लिए लगातार निर्देश दे रही है।थाना पर तैनात तेजतर्रार एसआई देवेंद्र सिंह राणा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। एसआई देवेंद्र सिंह राणा वाहन चेकिंग कर कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों का पालन करने के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं। सेहरामऊ उत्तरी पुलिस की सक्रियता से थाना क्षेत्र में लगातार अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण भी देखने को मिल रहा है। उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा ने वाहनों की चेकिंग करते हुए लोगों को बताया कि बाइक पर तीन सवारियों को बैठाना गैरकानूनी है।तीन सवारियां मिलने पर बाहन को सीज किया जाएगा। साथ ही हेलमेट लगाने की भी अपील की।वे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अपराधियों व हिस्ट्रीशीटर लोगों की भी जाँच कर रहे हैं। वहीं लोगों को पुलिस ने निर्देश देते हुए बताया कानून के नियमों को हाथ में लेने बालों को व क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सेहरामऊ उत्तरी पर तैनात तेज तर्रार एसआई देवेंद्र सिंह राणा, कांस्टेबल रोहित मलिक ,अखिलेश कुमार,वसीम अहमद,चिराग बालियांन सहित पूरी पुलिस टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लगातर सक्रिय दिख रही है।प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।