प्रधानमंत्री रामबाण योजना के लिंक से हो जाइए सावधान?

धमतरी:-प्रधानमंत्री रामबाण योजना से कोरोना के इलाज,या अन्य प्रकार की सहायता के लिए 4000 रुपये मिलने के लिंक आज कल शोशल मीडिया में खूब फॉरवर्ड किये जा रहे हैं,इस योजना वाले फॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाई गई है। इसके अलावा एक ग्राफिकल पोस्टर भी जारी किया गया है। जिसमें कोरोना को हराने के लिए टीका लगवाने की नसीहत दी जा रही है। इस पोस्टर में भी प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना की बात कही जा रही है।
इस प्रकार का लिंक आप खोले इससे पहले इसकी सच्चाई हम आपको बताते हैं,केंद्र सरकार ने इस प्रकार की कोई योजना अभी तक लागू नही की हैं यह दावा पूरी तरह से झूठ है। सरकार द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं संचालित की जा रही है। कोरोनावायरस के इलाज के लिए सरकार द्वारा कई अन्य योजनाएं संचालित की जा रही है।अगर इस प्रकार के लिंक आपके पास भी आता हैं तो हो जाइए सावधान,इस प्रकार के किसी भी लिंक को खोलने पर आपसे एक फॉर्म भरवाया जाता हैं जिसमे आपकी व्यक्तिगत जानकारी ली जाती हैं,साथ ही साथ आपके मोबाइल में उपलब्ध डेटा भी हैंक होने की सम्भावना हैं,यह लिंक फेक लिंक हैं अतः सावधान रहें।