कुरुद थाना एक बार फिर सुर्खियों में ?

कुरुद/धमतरी:- नगर में पूर्व थाना प्रभारी आर,एन, सेंगर के पद भार ग्रहण करने के एक माह के अंदर ही कुरुद थाना जिले के साथ छत्तीसगढ़ में विभिन्न समाचारों में सुर्खियों के जरिये अपनी एक नई पहचान बनाते हुवे अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही, सट्टा, जुआ,पर कार्यवाही, के साथ विकसित और स्वक्ष थाने में अपनी एक अलग पहचान बनाते हुवे पूरे जिले में रोल मॉडल बन कर उभरा था,

जिसकी सराहना करते हुवे पूर्व पुलिस अधीक्षक ने कुरुद थाने में क्राइम बैठक लेकर जिले के अन्य थाना प्रभारीयो को कुरुद थाना से सिख लेते हुए,अपने अपने थाना परिसर को इसी तर्ज पर स्वक्ष और सुंदर बनाने प्रेरित किया था,श्री आर ,एन, सेंगर के रहते नगर में कई चर्चित घटनाएं जरूर हुई किन्तु उनका पटाक्षेप हुआ,

अधिकतर मामलों में थाना प्रभारी श्री आर,एन, सेंगर द्वारा बुद्धि विवेक का परिचय देते हुवे त्वरित समाधान किया गया,श्री आर,एन, सेंगर के ट्रांसफर के बाद नए थाना प्रभारी श्री उमेंद्र टण्डन के पदभार ग्रहण के बाद कुरुद थाना पुनः विभिन्न समाचारों में सुर्खियों में हैं,

इस बार कुरुद थाना सुर्खियों में हैं,प्रार्थीयो के रिपोर्ट दर्ज न करने की वजह से त्वरित कार्यवाही न करने की वजह से,जांच के लिए आने की बात कहकर आवेदन प्रस्तुत करने के 10 से 15 दिनों के बाद भी जांच कार्यवाही न करने की वजह से ?

ताजा मामला कुरुद थाना अंतर्गत
प्रार्थी भारतीय किसान संघ प्रदेश सदस्य एवं जिला महामंत्री लालाराम चंद्राकर थाना रोड कुरूद ने बताया कि धमतरी जिले के कुरूद थाना में कानून व्यवस्था लचर हो गई है । यहां आम नागरिकों का कोई सुनने वाला नहीं है , चाहे कुछ भी घटना हो जाएं । जिसका ताजा उदाहरण विगत दिनों हुई चोरी की घटना के बाद भी कोई कार्यवाही नही करना है । उन्होंने बताया कि गत 9 अक्टूबर को कुरूद थाने के 10 कदम दूरी पर 6 किंवटल पुरानी सरिया की चोरी का रिपोर्ट वे थाने में लिखवाया है । साथ में बताया भी था कि यह सरिया कबाड़ी व कुरूद के संदिग्ध चोरों की करतूत हो सकती है । जिसके मौके ए वारदात का निरीक्षण किया जाए । उन्होंने बताया कि कुरूद पुलिस को एफआईआर लिखने लिए 10 दिन का समय लगा । जब मीडिया में यह बात आयी । जब तक के चोर सामान इधर - उधर कर चुका था । फिर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है , उनका फोटो कबाड़ी से खींचकर सबूत सहित थाने में प्रस्तुत किया गया था , अधिकारी द्वारा चोर शीघ्र पकड़ा जाएगा आश्वासन दिया गया, आज दिनाँक तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं,

जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नही की जाती तो आमरण अनशन करूँगा।

नगर के साथ ग्रामीण इलाको में जुआ,सट्टा, शराब,नशीली गोलियों,का व्यापार पुनःफलने फूलने लगा है किन्तु नए थाना प्रभारी द्वारा पद ग्रहण के पश्चात नगर के साथ ग्रामीण इलाकों में सट्टा, जुआ,अवैध शराब विक्रेताओं पर कोई ठोस कार्यवाही न होना कुरुद नगर की जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।