शराब बनाने के उपकरण सहित एक गिरफ्तार

पूरनपुर/पीलीभीत।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के आदेशअनुसार चलाए जा रहे कच्ची शराब अभियान के अंतर्गत सेहरामऊ उत्तरी प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के उपकरण सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गाँव हमीरपुर निवासी सियाराम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अबैध कच्ची शराब बनाते हुए धर दबोचा।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया अबैध कच्ची शराब बनाने वाले आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।