दिव्यांग जनों को सामाजिक सुरक्षा एवं आर्थिक समृद्धि की योजना से जोड़े अधिकारी,- विधायक रावत

भीम से दुर्गा प्रसाद सिंघानिया की रिपोर्ट

राजसमंद 17अक्टूबरविधायक सुदर्शन सिंह रावत अपनी विधानसभा क्षैत्र की ग्राम पंचायत डूंगाजी का गांव में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में उपस्थित होकर ग्रामीणों से रूबरू हुए वे उनकी समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया । इस दौरान विधायक रावत ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहां की प्रदेश की 352 पंचायत समितियों में कुल 11,341 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर यह शिविर आयोजित हो रहे है । विधायक रावत ने कहा कि शिविर में दिव्यांग जनों से संबंधित सभी समस्याओं का निस्तारण हो। राज्य सरकार द्वारा संचालित आर्थिक एवं सामाजिक समृद्धि की योजनाओं का लाभ दिलाएं । विधायक रावत ने अधिकारियों को विधवा माताओं को पेंशन एवं पालनहार का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए । इस शिविर का उदे्दश्य है कि शिविर में आने वाले हर फरियादी की समस्या को अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से सुनें और उन्हें तत्काल राहत पहुंचाए और इस शिविर की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति के साथ हेल्प डेस्क, नियंत्रण कक्ष एवं पंचायत समिति वार प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है । इस शिविर में राजस्व उपनिवेशन विभाग, ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग, पीएचईडी और भू-जल विभाग, कृषि विभाग, जनजाति क्षैत्र विकास विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, चिकित्सा और स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, आयोजना विभाग, पशुपाल विभाग, श्रम विभाग, अयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग, शिक्षा विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहकारिता और राजस्थान कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, वन विभाग, राजस्थान रोडवेज, एवं जल संसाधन विभाग सम्बन्धित सभी 21 विभागों की ओर से आमजनता से जुडे़ काम करवाएं जा रहे है । इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।