उपजिलाधिकारी सलोंन दिब्या ओझा व क्षेत्राधिकारी सलोंन  इंद्रपाल सिंह सलोंन तहसीलदार अजय गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण हुआ समाधान दिवस  रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा रायबरेली

उपजिलाधिकारी सलोंन दिब्या ओझा व क्षेत्राधिकारी सलोंन इंद्रपाल सिंह सलोंन तहसीलदार अजय गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पूर्ण हुआ समाधान दिवस

रिपोर्ट शैलेन्द्र मिश्रा रायबरेली

रायबरेली सलोन। आज 16 अक्टूबर 2021 शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादी अपनी फरियाद लेकर सलोंन उपजिलाधिकारी दिब्या ओझा तक पहुंचे। किसी का राजस्व से जुड़ा मामला था तो कोई जमीन विवाद के मामले के हल के लिए पहुंचा था। उपजिलाधिकारी सलोंन दिव्या ओझा ने उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को समाधान के लिए निर्देश दिया। इस दौरान आवेदनपत्रों पर सुनवाई के बाद मामलों का निपटारा मौके पर कर दिया गया। उपजिलाधिकारी सलोंन दिव्या ओझा ने सलोन तहसील मुख्यालय पर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक जनसुनवाई की।तहसील पर सुबह 9.30 बजे ही उपजिलाधिकारी सलोंन और तहसीलदार पहुंच गए थे। तहसील पर लोगों की समस्या सुनने पहुंचे। फरियादियों ने शिकायती पत्र सौंपा। इसमें से कुछ शिकायत का निस्तारण उपजिलाधिकारी सलोंन ने मौके पर ही किया। जबकि अन्य मामले विभिन्न विभागों को अग्रसारित कर दिया। उपजिलाधिकारी सलोंन ने अफसरों को हिदायत दी कि वह तत्काल मौके पर जाकर मामलों का निपटारा करें। साथ ही इसे आईजीआरएस पोर्टल पर भी अपलोड कराएं। एक माह तक शिकायत पत्र पोर्टल पर फीड नहीं होने पर माना जाएगा कि कार्रवाई नहीं कि जा रही है। इस दौरान उपजिलाधिकारी सलोंन दिव्या ओझा, तहशीलदार अजय कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक सलोंन संजय त्यागी नायब ताहशीलदार समेत कई अधिकारी मौजूूद रहे।