विद्यालय के स्कूली बच्चों को बेग एवं पाठ्य सामग्री दी

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट
राजसमंद 11 अक्टूबर*राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर देवगढ़ में ऑल इंडिया भैरव दरबार देवगढ़ द्वारा जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग का वितरण नवरात्रि के पावन पर्व पर नौ कन्या की पूजन कर ऑल इंडिया भैरव दरबार के संयोजक (सरंक्षक) �राजेंद्र कुमार सेठिया के मुख्य अतिथि में एवं �अजीत कुमार महात्मा के विशिष्ट अतिथि में गरीब को गणेश�मानकर सेवा भाव के साथ उनका सहयोग करने के संकल्प के साथ 111 छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरण किए गए अतिथियों ने बालकों को मन लगाकर पढ़ाई में अग्रणी रहने के लिए प्रेरित किया संस्था प्रधान दलपत सिंह पवार ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्री नगर के 30 बालिका व 11 बालक*
*राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोलंकी दरवाजा के 20 बालिका व 5 बालक*
*राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वितीय हाथी नाडा के 15 बालिकाएं व 5 बालक।*
*इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय हाथी नाडा के 15 बालिका व पांच बालकों को स्कूल बैग का वितरण किया गया*
*इस अवसर पर गणेश कुमार�पालीवाल शंभू सिंह पवार उषा राठौड़ मिठालाल गवारिया सत्यपाल सिंह निखिल सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।
*अंत में संस्था प्रधान ने ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्थान के प्रति आभार प्रकट किया।*