चंदौली- जनपद में कल दोपहर बाद होगा सीएम योगी का आगमन, कई करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

चंदौली जनपद में कल दोपहर बाद होगा सीएम योगी का आगमन, कई करोडकी परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास व लोकार्पण

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को जिले में आएंगे। सैयदराजा के नौबतपुर में 500 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा लगभग 500 करोड़ की लागत से बनने वाले कई मुख्य मार्गों, सड़कों व अन्य परियोजनाओं की सौगात देंगे। जनसभा के लिए तैयारी अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। भव्य पंडाल व हेलीपैड बनकर तैयार हो गया है। जिले के आला अधिकारी मंगलवार की देर शाम तक का कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम दो स्थानों पर होगा। सैयदराजा नगर में हाईवे के समीप जनसभा होगी। वहीं नौबतपुर के बरठी में मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे। नेशनल इंटर कालेज में सीएम का हेलीपैड बना है। यहां तीन बजे पहुंचेंगे। 3.05 बजे यहां से सड़क मार्ग से नौबतपुर के लिए रवाना होकर 3.15 बजे पहुंचेंगे। यहां भूमिपूजन व शिलान्यास करेंगे। 3:40 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री लगभग 500 करोड़ की जिले की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें कैली मार्ग, अलीनगर-सकलडीहा मार्ग समेत कई बड़ी परियोजनाएं शामिल हैं। जिले में पूरी हो चुकी कई परियोजनाओं का मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण होगा। आवास, पेंशन, समूह की महिलाओं समेत योजनाओं के लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र का वितरण करेंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। 4:25 बजे सीएम सभा स्थल से सड़क मार्ग से हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री का आगमन अतिपिछड़े जिले के लिए अहम माना जा रहा। काफी दिनों से चुनावी मुद्दा रहे 500 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज की सौगात मिल रही है। साथ ही कई मुख्य मार्गों की सूरत भी बदल जाएगी। ऐसे में सीएम के आगमन को लेकर आमजन में भी उत्सुकता है। उधर अधिकारी तैयारी में जुटे रहे। जिलाधिकारी संजीव सिंह पूरे दिन कार्यक्रम स्थल पर डंटे रहे।