टेंट को उखाड़ते समय करंट लगने से चाट विक्रेता की मौत

पूरनपुर/पीलीभीत। कबड्डी टूर्नामेंट प्रतियोगिता के समापन पर दुकान समेटकर टेंट उखाड़ रहे चाट विक्रेता करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया जिसकी उपचार को ले जाते समय मौत हो गई।

�गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के कजरी निरंजनपुर गांव में हर वर्ष की तरह इस बार भी कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। मढ़ाखुर्द कला(बुलबुझिया)निवासी राजेश कुमार भी अपनी चाट पकौड़ी की दुकान लेकर कजरी निरंजनपुर गया हुआ था जो टूर्नामेंट के समापन पर अपनी दुकान समेट रहा था तभी टेंट का पाइप वहां से गुजर रही 11000 की लाइन के तार में छू गया। टेंट का पाइप लाइन में छूते ही राजेश बुरी तरह झुलस गया। चाट विक्रेता को आनन-फानन में उपचार के लिए ले जाया गया।अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजेश की रास्ते में मौत हो गई।चाट बेच कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।