चंदौली- जनपद में यहां मुबई से भागी दो बच्चो की शादीशुदा महिला एवम् उसके प्रेमी को जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने पकड़ा

चंदौली जनपद में यहां मुबई से भागी दो बच्चो की शादीशुदा महिला एवम् उसके प्रेमी को जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने पकड़ा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

पीडीडीयू नगर- पालघर मुंबई से भागे प्रेमी युगल को आरपीएफ डीडीयू ने 02141 डाउन से बरामद किया।दरअसल आरपीएफ को सूचना मिली कि एक महिला जो मुम्बई से लापता है।आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के अवर निरीक्षक मुकेश कुमारआर एन राम ,महिला उप निरीक्षक सरिता गुर्जर ,आरक्षी सचिन कुमार ने जब फोटो से मिलान किया तो 02141 अप में खोजने के क्रम में उक्त गाड़ी के कोच संख्या D-3 के बर्थ संख्या- 73 एवम 74 पर दिए गए फोटो से मिलान कर महिला व उसके साथ यात्रा कर रहे पुरुष को धर दबोचा गया।पोस्ट पर लाकर दोनों का अलग-अलग काउंसलिंग किया गया तो इस दौरान महिला ने अपना नाम व पता मुम्बई का बताया वही पुरुष बिहार का निकला।जो दो बच्चों की माँ को भगा कर लाया रहा था।बरामदगी के बाद आरपीएफ ने पुलिस थाना तुलीज़ को सूचित किया। जिसके बाद तुलीज पुलिस थाना से पुलिस नायक विट्ठल नागरे आज पोस्ट पर आये और उक्त महिला और पुरुष को अपने कब्जे में लेने हेतु आवेदन दिए।जिसके बाद आरपीएफ ने अग्रिम कार्यवाही हेतु उन्हें सुपुर्द कर दिया।