गहलोत सरकार में मैं आपका ट्रस्टी आपके काम सिर माथे पर -विधायक रावत। शिक्षा स्वास्थ्य एवं सामाजिक न्याय मेरी पहली प्राथमिकता, विधायक ने डूंगा जी का गांव पंचायत में विकास कार्यों का किया शिलान

भीम से दुर्गाप्रसाद सिंघानिया की रिपोर्ट

राजसमंद 30 सितम्बर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक न्याय मेरी हमेशा ही पहली प्राथमिकता रही है। मेरे विधायक निर्वाचित होने के बाद से ही मैंने क्षेत्र के युवाओ की शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक समृद्धी का रूट चार्ट बना दिया था। इसी के तहत आज भीम मे राजकीय महाविद्यालय मे विज्ञान संकाय, देवगढ़ मे राजकीय महाविद्यालय मे वाणिज्य संकाय, भीम देवगढ़ की कई विद्यालयो मे कला, वाणिज्य एवं विज्ञान, जीव विज्ञान एवं गणित सहित स्वीकृतिया हुई है। मेरे क्षेत्र और आस पास की जनता स्वस्थ एवं निरोगी रहे एवं यदि किन्ही कारणो से स्वास्थ्य खराब हो भी जाये तो मेरे क्षेत्र के चिकित्सा संस्थान बीमार नही हो। वहा की स्वास्थ्य सेवाए बीमार नही हो। इसका मेरा दृढ़ संकल्प था। इसी के चलते नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रो की स्वीकृतिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छापली का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे क्रमोन्नयन, भीम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का पीएमओ स्तर मे क्रमोन्नयन, सभी विशेषज्ञों सहित एक दर्जन से भी अधिक चिकित्सको का पदस्थान, दौनों चिकित्सा संस्थानो मे अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणो सहित 60-60 लाख के ऑक्सीज़न प्लाण्ट, भीम देवगढ़ दौनो बड़े चिकित्सा संस्थानो मे अत्याधुनिक सुविधा सम्पन्न नवीन एम्बुलेंस जैसे एतिहासिक कार्य हुए है। विधायक रावत के कहा कि तीन वर्ष पूर्व हमारे क्षेत्र का युवा शराब के आगोश मे बहका बहका फिरता था। और अब जब शराब माफियाओ का सफाया हुआ और पंचायत मुख्यालयों पर रनिंग ट्रेक बने अब वही युवा भारतीय सेना, अर्ध सैनिक बलो एवं पुलिस मे भर्ती होकर गौरवमायी भविष्य का सपनो को धरातल पर उतारने के लिए उड़ान भर रहा है। मेरा हमेशा ही ध्येय रहा है कि मेरे युवाओ का भविष्य उज्ज्वल हो ताकी उसका घर, परिवार, गाँव ,ढाणी सभी समृराद्ध होंगे। यह सम्बोधन था विधायक सुदर्शन सिंह रावत का। वह उपखण्ड के डूंगाजी का गाँव पंचायत मे विभिन्न विकास कार्याे के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। विधायक रावत ने अपने कार्यक्रम मे दौरान डांसरिया के ग्रामीणो द्वारा अपने गाँव मे विभिन्न कार्याे की मांग को लेकर जब लंबी सूची दी तो कहा कि निश्चित तौर पर आपके यह काम भी होंगे। परन्तू आपको एक बार चिन्तन करना चाहिए कि जब आप इतनी बड़ी संख्या मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देते थे। तो फिर आखिर 15 वर्षाे मे उनके द्वारा यह कार्य क्यो नही कराए गए। विधायक रावत ने कहा कि मै गहलोत सरकार मे आपका ट्रस्टी आपके काम सिर माथे पर।

*इनका हुआ लोकार्पण, इनकी रखी आधारशिला*

विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने ग्राम दो कुडी मे कुआ, पानी की टंकी, पाईप लाईन निर्माण, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आड़ीकाकर मे 1 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डूंगाजी का गाँव 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोदा जी का गाँव 2 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, ग्राम पंचायत मुख्यालय डूंगाजी का गाँव से गोदा जी का गाँव तक नवीन डामरीकृत सड़क कार्याे का शिलान्यास किया। वही नवनिर्मित गोदा जी का गाँव से आड़ी काकर ,हीरा का पारा, डामरीकृत सड़क का लोकार्पण किया।

*यह रहे मौजूद*

कार्यक्रम मे स्थानीय सरपंच कंचन कंवर, पूर्व सरपंच भूपेन्द्र सिंह, अमर सिंह, ओम प्रकाश टाँक, भीम सरपंच यशोदा कंवर, टोगी सरपंच शान्ता देवी नारायण सिंह, थानेटा सरपंच दीक्षा चौहान, हामेला की वेर सरपंच राकेश बुनकर, बलातों की गुआर सरपंच विमला खटीक, कूकड़ा सरपंच भेरू सिंह, बली सरपंच निधि टांक, धन्ना लाला सेन आदि मौजूद थे।