चंदौली- जनपद में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक से लादकर ले जाई जा रहा सिगरेट बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार

चंदौली- जनपद में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक से लादकर ले जाई जा रहा सिगरेट बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- पुलिस और सेल टैक्स की टीम ने सोमवार को लौंदा के पास हाईवे पर ट्रक में लादकर ले जाई जा रही लाखों रुपये मूल्य की सिगरेट पकड़ी। इसके साथ ही कर चोरी का बड़ा खेल उजागर हुआ। चालक के पास सिगरेट की खरीद-फरोख्त से जुड़े कागजात नहीं थे। खेप सासाराम से वाराणसी ले जाई जा रही थी।
सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लौंदा गांव के पास हाईवे पर ट्रक में लाद कर वाराणसी ले जाई जा रही 44 बोरी सिगरेट बरामद की गई। बगैर लिखा-पढ़ी के ही यह खरीद-फरोख्त की जा रही थी, ताकि सरकार को टैक्स न देना पड़े। ट्रक चालक ने बताया कि विकास नाम का व्यक्ति सासाराम से ट्रक में सिगरेट लोड करता था और वाराणसी में प्रभात नामक व्यक्ति खेप को उतारता था। महीनों से यह धंधा फल-फूल रहा था और इससे जुड़े कारोबारी लाखों रुपये की टैक्स चोरी कर रहे थे। कर चोरी से जुड़े इस मामले को सेल टैक्स के हवाले कर दिया गया।