देरी से पहुंचने के कारण अभ्यर्थियों को नहीं मिला प्रवेश चेहरे पर छाई मायूसी

Dilip sen@pratapgarh

प्रतापगढ़ जिले में भी आज रीट की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गइ। इस दौरान 41 परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार से ज्यादा परीक्षार्थियों ने इसमें भाग लिया। पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे, साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से नकल को रोकने के लिए परीक्षार्थियों की कड़ी तलाशी लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था। समय पर नहीं पहुंचने वाले कुछ परीक्षार्थियों को निराश होना पड़ा।जिले में लगातार हो रही बरसात के बावजूद भी रीट परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा गया। दूरदराज इलाकों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर भी अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा देने के लिए सुबह से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे ।यहां पर नकल को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे ,परीक्षार्थियों को कड़ी तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था । कोविड गाइडलाइन की पालना करवाते हुए परीक्षार्थियों के पास मौजूद पर्स ,बेल्ट ,मोबाइल ,जूते ,आभूषण आदि को पुलिसकर्मियों ने उतरवा दिया। परीक्षा के रिपोर्टिंग टाइम पर जो परीक्षार्थी परिसर में नहीं पहुंचे उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा ,इसको लेकर कुछ परीक्षार्थियों ने नाराजगी भी जताई। परीक्षा समाप्ति के पश्चात सुखाड़िया स्टेडियम में अपने अपने गंतव्य को जाने के लिए परीक्षार्थियों का मेला लग गया। यहां पर प्रशासन की ओर से अस्थाई बस स्टैंड बनाया गया था, यहां से सभी परीक्षार्थियों को निशुल्क आवागमन के लिए रोडवेज एवं निजी बसें उपलब्ध करवाई गई थी ।कुल मिलाकर जिले में रीट परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई जिसके बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है ।इस दौरान कई सामाजिक संगठनों एवं कार्यकर्ताओं ने परीक्षार्थियों को आवास ,भोजन एवं उनको गंतव्य तक पहुंचाने में मदद की।