प्रतापगढ़ में नवनियुक्त जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने संभाला पदभार


जिले का तेज गति से विकास हो यह है उनकी प्राथमिकता
प्रतापगढ़ । नवनियुक्त जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने आज जिला कलक्टर प्रतापगढ़ का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रतापगढ़ जिले का विकास तेज गति से हो इसे प्राथमिकता बताया।उन्होंने पदभार ग्रहण करने के पश्चात कहा कि राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं, लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं सामाजिक सुरक्षा सहित सभी योजनाओं का लाभ प्रतापगढ़ के आमजन को मिले यही उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कार्यक्रमों को त्वरित गति से पूरा किया जाए और हम आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि जिले का विकास तेज गति से कर पाए यह उनका प्रमुख उद्देश्य है।इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार ने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी। इस अवसर पर जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा, उपखंड अधिकारी प्रतापगढ़ योगेशसिंह देवल, जिला कोषाधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
नवनियुक्त जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग जयपुर के निदेशक पद से यहां स्थानांतरित होकर आये हैं। इससे पूर्व वे अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता निदेशालय जयपुर, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव, जेडीए में डिप्टी कमिश्नर, कार्मिक विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी, बीकानेर व अलवर में एडीएम सहित महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।