पुष्टाहार मानीटरिंग वितरण व्यवस्था में लगी सेंध.आँगनवाङी और समूह सखियों की बल्ले बल्ले

*पुष्टाहार मानीटरिंग वितरण व्यवस्था में लगी सेंध*

*आँगनवाङी और समूह सखियों की बल्ले बल्ले*

*कंचौसी गाँव की महिलाओं ने वीडीओ से शिकायत कर की जांच पङताल की माँग*

*धर्मेन्द्र यादव*
*कंचौसी/औरैया*
शासन द्वारा बच्चो व महिलाओं का पुष्टाहार और राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए आँगनवाङी कार्यकर्ता के साथ समूह सखियों की निगरानी में कराया जा पुष्टाहार वितरण भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया हैं। इस मानीटरिंग वितरण व्यवस्था में भी सेंध लगा दी गई है । इसकी शिकायते आए दिन सामने आ रही हैं। जिससे पुष्टाहार वितरण की इस व्यवस्था पर भी प्रश्न खङा हो गया है।मामला भाग्यनगर व्लाक की ग्राम पंचायत कंचौसी गाँव का है।गाँव की निशा, सरिता, शिव कुमारी, सुमन, रेखा देवी और मधु देवी आदि महिलाओं ने वीडीओ भाग्यनगर को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच पङताल कर कार्यवाही किए जाने की माँग की है।कंचौसी गाँव की महिलाओं ने खंड विकास अधिकारी दिए पत्र में बताया की हमारे दो तीन बर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मिलने वाला चना की दाल पंजीरी घी रिफाइंड चना अरहर दाल आदि खाद्यान्न सामग्री को आँगन वाली कार्यकर्ता और समूह सखियां वितरण न करके हम लोगों के हस्ताक्षर करवा लेती हैऔर खाद्यान्न सामग्री माँगते है तो ये लोग लड़ने पर अमादा हो जाते है।जिससे पुष्टाहार वितरण व्यवस्था में भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं। उन्होंने ने बताया कि आँगनवाङी और समूह की जिम्मेदार पदाधिकारी और सखियां मिल कर खाद्यान्न सामग्री का बंदरबाट कर रही हैं।जिससे आज भी जरूरतमंद पात्र बच्चे व धात्री महिलाएं सरकारी पुष्टाहार से वंचित है। यही नही सरकार की इस पारदर्शी पुष्टाहार वितरण व्यवस्था में जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी ही चूना लगा रहे हैं। अनियमित पुष्टाहार वितरण की तमाम शिकायते सहार ब्लाक की ग्राम पंचायतों में भी सामने आ रही हैं। जिससे पुष्पहार वितरण में हो रहे घपले-घोटालों से सरकार की मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है।समूह कार्यकत्री प्रमिला त्रिवेदी का कहना है कि सारा राशन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को दे देती है वही इसका वितरण करती है।
इस संबंध में वीडियो भाग्यनगर हरेन्द्र सिंह पीढ़ी ने बताया एडीओ पंचायत को मौके पर भेज कर मामले की जाँच करवाकर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी।