खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में युवा दिखायेंगे अपना हुनर, पहुंचे जनपद स्तर पर 29 सितंबर अंतिम तिथि

*समस्त ब्लाकों में आयोजित होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं*

*खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में युवा दिखायेंगे अपना हुनर*

*औरैया 19 सितम्बर 2021* - _युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा। खेलकूद प्रतियोगिताओ में एथलेटिक्स वालीवाल, कबड्डी, भारोत्तोलन एवं कुश्ती की स्पर्धाएं निम्नानुसार आयोजित की जायेंगी।_

_प्रतियोगिताएं 27 सितंबर को एस ए एन इण्टर कालेज, बढ़िन एरवाकटरा , 23 सितंबर को जूनियर हाई स्कूल गपचरियापुर, सहार, 24 सितम्बर को शिवपुरी पुर्वा सुजान बिधूना, 28 सितम्बर को जनता इण्टर कालेज अजीतमल, 29 सितम्बर को खेल मैदान न्यामतपुर भाग्यनगर, 21 सितम्बर को गोपाल कृष्ण इण्टर कालेज बमुरीपुर औरैया और सुन्दर सिहं इण्टर कालेज, रामगढ अछल्दा में संम्पन्न होंगे।_

_इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए आयु सीमा का बन्धन नही है। क्षेत्र के समस्त बालक / वालिकाऐं अपने अपने विकास खण्ड के प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित होकर सीधे ही प्रतिभाग कर अपनी खेलकूद प्रतिभा का प्रर्दशन कर पुरस्कार व प्रमाण पत्र जीत सकते हैविकास खण्ड स्तर के विजयी प्रतिभागी ही जनपद स्तर पर प्रतिभाग कर सकते है। अतः अधिक से अधिक संख्या में विकास खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें ।_