बारिश का गंदा पानी झरने की तरह बहकर नल योजना के नवीन कुएं में भरा

माद से सुरेश सिंह रावत की रिपोर्ट

राजसमंद 19 सितंबर देवगढ़ तहसील के माद ग्राम पचांयत के राजस्व गांव दातड़ा मे बारिश से गांव का बहता खराब पानी पेयजल के लिए बनाए गए कुए के आसपास इकट्ठा होने से पानी झरने की तरह झर - झर कर पेयजल कुएँ मे भर रहा है । रविवार सुबह बरसती बरसात मे दातड़ा ग्राम के कुछ युवक कुएँ के पास पहुँचे जहाँ कुएँ के चारो तरफ गदां पानी जमा हो रहा था तथा यही धंधा पानी पेयजल के लिए निर्मित किए गए नवीन कुएं में छलकाता नजर आया । मौके पर पहुचे युवको ने पचांयत प्रशासन को इस मामले की सुचना दी। ग्रामीणों ने गांव का गंदा पानी कुए के आसपास जमा होकर कुएं में गिरने को लेकर कुआँ बनाने वाले ठेकेदार की लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणो ने जल्द अतिशीघ्र इस कुएँ को पुनः निर्माण करने की मांग की । हालांकि इस कुएं से अभी तक गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं की गई है फिर भी एहतियातन ग्रामीणों ने गंदे पानी के भविष्य में कुएं में गिरने को लेकर आशंकित है।
वर्जन
"भारी बारिश के कारण ऐसा हुआ हे पानी की सप्लाई अभी शुरु नहीं हुई ! शुरू करने से पहले पुख्ता इंतज़ाम कर गाँव को पानी सप्लाई की जाएगी।"
संदीप यादव ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत माद