सेहरामऊ उत्तरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,मादक पदार्थों के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार*

पूरनपुर/पीलीभीत।थाना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गन्ने के खेत मे कांबिंग कर दबोच लिया।पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से पुलिस ने 1450 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने तीनों तस्करों के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर तीनों तस्करों को जेल भेज दिया है।
दरअसल पूरा पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र का है।सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि उसके क्षेत्र में चरस की तस्करी की जा रही है स्थानीय पुलिस ने मुखबिरो को इस काम में लगाया और पुलिस को बहुत जल्दी सफलता हाथ लग गई मुखबिर की सूचना पर सेहरामऊ पुलिस ने शान मोहम्मद, निशांत सिंह और सतपाल सिंह नाम के तीन चरस तस्करों को धर दबोचा इनके पास से कुल 1 किलो 450 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस अब उनसे जानकारी इकट्ठा कर रही है। कि यह लोग चरस की सप्लाई कहां-कहां क्या करते थे वहीं पुलिस इन पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। आपको बताते चले गिरफ्तार तस्करों में एक पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र का निवासी,व दो तस्कर लखीमपुर जनपद के थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के निवासी थे। तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम सेहरामऊ उत्तरी थानाध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी,उप0 निरीक्षक विनोद कुमार,का0 अंशुल कुमार,चिराग बालियान, सचिन कुमार ने आरोपियों को गन्ने के खेत मे कांबिंग कर गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम की लोग बड़ी ही सराहना कर रहे है।