चंदौली- जनपद में यहां धन मिलने के बाद भी आवास का निर्माण ना कराने वाले 5 दर्जन से अधिक लाभार्थियों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

चंदौली जनपद में यहां धन मिलने के बाद भी आवास का निर्माण ना कराने वाले 5 दर्जन से अधिक लाभार्थियों के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

नौगढ़- धन मिलने के बाद भी आवास नहीं बनवा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। चकरघट्टा क्षेत्र के चार और नौगढ के 60 लाभार्थियों के विरुद्ध एफआईआर के लिए बीडीओ सुदामा यादव ने संबंधित थानों में तहरीर दी है।
बीडीओ सुदामा यादव ने बताया कि ब्लॉक नौगढ़ अंतर्गत मरवटिया के 9, जयमोहनी पोस्ता के 4, बरबसपुर के 11, बसौली के 10, गंगापुर के 14 और धन कुंवारी कला के 12 लाभार्थियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी गई है। कहा कि आवास का निर्माण नहीं कराया गया तो इन लोगों के खिलाफ रिकवरी की कार्रवाई भी की जाएगी। कहा कि जो लोग भी प्रधानमंत्री आवास बनवाने में लापरवाही करेंगे, उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने बेघर पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत घर बनवाने के लिए पैसा दिया है। इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अब सख्त कदम उठाया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि जिन पात्रों ने योजना अंतर्गत अभी तक अपने आवास नहीं बनवाए हैं, वह अपने आवास का निर्माण जल्द पूरा करा लें।