मादक पदार्थ कफ सिरप एवं टेबलेट रखकर बकसपुर रोड़ अंग्रेजी शराब दुकान के पास खड़ा होकर अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा आरोपी गिरफ्तार 


राजपुर :-- दिनांक 13.09.2021 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी रविशंकर उर्फ भोला तिवारी अपने कब्जे में मादक पदार्थ कफ सिरप एवं टेबलेट रखकर बकसपुर रोड़ अंग्रेजी शराब दुकान के पास खड़ा होकर अवैध मादक पदार्थ बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा था जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देकर अवगत कराया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा एवं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से) के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री सुशील कुमार नायक (रा.पु.से) मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुसमी अवगत कराकर थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के निर्देश पर सूचना पर विधिवत एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रवधान अनुसार कार्यवाही करते हुये गवाह मुन्ना गुप्ता एवं बबलू यादव तथा हमराह स्टाफ घटना स्थल जाकर आरोपी रविशंकर उर्फ भोला पिता विश्वनाथ तिवारी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम को तलाशी विधिवत लिये जाने पर उसके दोनों फुल पैंट के सामने जेब में 3-3 नग कफ सिरफ Es KuF कुल 06 नग प्रत्येक नग 100 एम.एल का तथा Anzilum कंपनी का Alprazolam टेबलेट आईपी 0.5 एम.जी. का 15 नग बरामद हुआ जो कफ सिरफ में Codeine Phosphate तथा टेबलेट में Alprazolam नारकोटिक्स घटक नामक तत्व मौजूद होना पाया गया। प्राप्त मादक पदार्थ में से 02 नग कफ सिरफ एवं कुल 15 नग टेबलेट पृथक-पृथक सेम्पल नमूना तथा शेष माल 104 नग कफ सिरफ अलग-अलग 03 पैकैट में जप्त कर सीलबंद किया गया है। सेम्पल 02 नग पैकेट औषधी निरीक्षक बलरामपुर को जांच हेतु भेजी गई है तलाशी कार्यवाही हेतु राजपत्रित अधिकारी कार्यालय में नहीं मिलने पर आरोपी के सहमति से पुलिस द्वारा तलाशी बरामदगी की कार्यवाही की गई है। आरोपी रविशंकर उर्फ भोला तिवारी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 13.09.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

कार्यवाही में शामिल अधिकारी/कर्मचारी का नाम :- थाना प्रभारी अखिलेश सिंह, उप निरीक्षक अब्दुल मुनाफ, प्रधान आरक्षक श्याम लाल भगत, आरक्षक राजेश तिर्की, पंकज पोर्ते, राजू कुजूर, नरेन्द्र कश्यप,सुनील कुमार तिर्की महिला आरक्षक अनुपमा कपूर शामिल रहे।