कायस्थ समाज ने मनाया भगवान चित्रगुप्त महाराज का प्रगट उत्सव* 

कांकेर - कायस्थ समाज ने कांकेर के सामाजिक भवन में भगवान चित्रगुप्त महाराज का प्रगट उत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री शिव श्रीवास्तव के नेतृत्व में भगवान चित्रगुप्त का पूजन अर्चना किया गया।

इस कार्यक्रम में माहुरबंद पारा के श्री नरेंद्र श्रीवास्तव को मानपत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में मनीष श्रीवास्तव, संदीप श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, निखिल श्रीवास्तव, संजीत श्रीवास्तव विकास श्रीवास्तव, प्रकाश श्रीवास्तव शरद श्रीवास्तव एवं समाज की मातृ शक्ति काफी संख्या में उपस्थित रही। इस पावन अवसर पर कांकेर के नगर पालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को भी समाज के द्वारा अभिनंदन किया गया

कायस्थ समाज ने भगवान चित्रगुप्त महाराज के प्रगट उत्सव को धूमधाम से मनाया और समाज के लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी।