जंगली हाथियों ने दी सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में दस्तक,फसल को किया तहस-नहस

पूरनपुर/जंगली हाथी जंगल किनारे खड़ी फसलों को काफ़ी नुकसान पहुंचा रहे हैं। अभी हाल में 2 दिन पूर्व हरीपुर रेंज के क्षेत्र में किसानों के खेतों को जंगली हाथियों ने रौंद डाला था जिससे खेत में खड़ी धान व गन्ने की फसल चौपट हो गई।

थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव मोहनपुर गोविंदपुर में जंगल किनारे खेतों में रात करीब 8:00 बजे जंगली हाथियों के झुंड को खेतों में रखवाली कर रहे किसानों के द्वारा देखा गया। हाथियों के झुंड को देखकर रखवाली कर रहे किसान जान बचाकर अपने घर भाग आए। सेहरामऊ उत्तरी मोहनपुर गोविंदपुर गढ़ा कला आदि गांवो के सैकड़ों ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से मिलकर जंगली हाथियों को जंगल की ओर भगाया।जंगल से सटे गांव होने के कारण ग्रामीणों में रात भर दहशत का माहौल रहा।
गांव मोहनपुर के सुशील कुमार, जोगेंद्र कुमार, लालजीत अशोक आदि कई गरीब किसानों की धान व गन्ने की लगभग 7-8 बीघा के आसपास खड़ी फसल को हाथियों के झुंड ने तहस नहस कर डाला।जिससे किसानों के द्वारा खून पसीने से तैयार की हुई फसल चौपट हो गई।