रात के अधेरे मे जेसीबी मशीन चलाकर बना दिया सम्पर्क मार्ग

*रात के अधेरे मे जेसीबी मशीन चलाकर बना दिया सम्पर्क मार्ग*

मनरेगा मजदूरो को पता नही

*कंचौसी।औरैया*
ब्लाक सहार के नौंगवा ग्राम पंचायत के मजरा पुरवा विजई मे पूर्वी किनारे से नौगवा गांव की तरफ पाच सौ मीटर पुराने सम्पर्क मार्ग की मरम्मत रविवार की रात जेसीबी मशीन चलाकर मिट्टी डाल व टैक्टर से बराबर कर सात मीटर चौड़ी कच्ची सड़क बना दी जब कि गांव के दो सौ से अधिक मनरेगा मजदूर काम की तलाश करते रहे लेकिन कुछ को ही काम मे लगाया गया।सोमवार दोपहर कुछ मनरेगा मजदूरों को कार्य पर लगाया गया और ट्रैक्टर द्वारा सड़क का लेबिल मिलाया गया। पंचायत मित्र राम सिह का कहना है कि वह अपने भतीजे की अचानक एक्सीडेंट मे मौत हो जाने के कारण इटावा गये थे सड़क बनाने वाली जगह पर पानी भरा था काम मनरेगा मजदूर कोमल सिह करा रहे थे उन्हें मशीन से काम कराने की जानकारी नही है। वही ग्रामीण सड़क मे गोबर की खाद दबा देने से नाराज है

फोटो
नौंगवा मे जेसीबी से बना सम्पर्क मार्ग।लेबिल करता ट्रैक्टर।कार्य करते मनरेगा मजदूर