दो जैन मंदिर में चोरी के प्रकरण में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन चोर को किया गिरफ्तार

Dilipsen@pratapgarh

प्रतापगढ़ जिले के सालमगढ़ थाना क्षेत्र में 21 अगस्त की रात्रि को अज्ञात बदमाशों द्वारा रायपुर व भचुंडला में जैन मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया थाना अधिकारी सालमगढ़ कृष्णचन्द्र बुनकर ने बताया कि 21 अगस्त की रात्रि को अज्ञात बदमाश चोरों द्वारा आदिनाथ जैन मंदिर के मंदिर में से 3 भगवान के चांदी के सिक्के नव अंग के 39 सिक्के एवं मूलनायक आदिनाथ भगवानजी के गादी के नीचे से प्रतिमा हटाकर 12 सिक्के चांदी के वजन 10 ग्राम व 7 मूलनायक भगवान का भंडार खोलकर करीबन चालीस हजार की अनुमानित सिलक चोरी किये वही भचुण्डला गांव मंदिर में भगवान की मूर्तियों के गले में पहने तीन हार चांदी के वजन 800 ग्राम दानपात्र तोड़ कर ₹20 हजार चुरा लिए जिस की घटना सालमगढ़ थाने में दर्ज करवाई गई जिस पर पुलिस ने विशेष तकनीकी सहायता से मौके पर सीसीटीवी फुटेज वह घटनास्थल से बीटीएस लिया वही गहनता से अनुसंधान करते हुए साइबर सेल के कांस्टेबल रमेश चंद्र की मदद से एसआई कवर लाल चंदेल एसआई नारायण लाल के विशेष सहयोग द्वारा थाना टांडा जिला धार मध्य प्रदेश के जंगलों में निवास कर रहे आदिवासी क्षेत्र में दबिश देकर चोरी के आरोपी में गोवर्धन सिंह पिता उदय सिंह निवासी धुंधडका ,राहुल पिता नागर सिंह भील निवासी धुंधडका ,लालू पिता हकरू भील धुंधडका थाना दलोदा को गिरफ्तार कर गहनता से एव मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर 3 आरोपी द्वारा जैन मन्दिर रायपुर एव जैन मन्दिर भचुण्डला में चोरी करना स्वीकार किया । जिन्हे गिरफतार किया जाकर माल बरामदगी हेतु पुछताछ जारी है। पुछताछ के दौरान अन्य मामलो के भी खुलासे होने की सम्भावना है। इस दौरान पुलिस टीम में थाना अधिकारी कृष्णचंद्र मूंदकर एएसआई कंवरलाल चंदेल , ए एस आई नारायण लाल, हेड कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, देवीलाल, मालू राम, कांस्टेबल बाबरू सहित साइबर सेल कांस्टेबल रमेश चंद्र मौजूद रहे