पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ्तार अरनोद थाना पुलिस की है कार्रवाई 

प्रतापगढ़ जिले के अरनोद पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया अरनोद थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि नोगावा चौकी प्रभारी शांतिलाल गश्त पर थे इस दौरान एएस आई रामावतार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक गौतमेश्वर रोड पर जा रहा है उसके पास अवैध हथियार हो सकता है इस पर वह गौतमेश्वर तिराए से होते हुए चीकट फंटे पर पहुंचे जहां पर एक युवक खड़ा था पूछताछ में उसने अपना नाम भेरूलाल पुत्र नंदा मीणा निवासी गोपालपुरा बेड़मा बताया उसकी तलाशी लेने पर देसी पिस्टल के साथ मैगजीन सहित एक जिंदा कारतूस बरामद किया। पिस्टल के बारे में आरोपी से पूछताछ जारी है इस दौरान गठित पुलिस टीम में सहायक उप निरीक्षक रामावतार ,हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र सैनी ,कांस्टेबल नेमीचंद,जगपाल सिह मौजूद रहे