गोस्वामी तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित।। रेगर समाज उपरली चौकी की वार्षिक बैठक संपन्न , नए विकसित रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिलाए- उदेनिया

भीम से दुर्गाप्रसाद सिंघानिया की रिपोर्ट

राजसमंद 30 अगस्त रेगर समाज महासभा उपरली चौकी की आम बैठक अध्यक्ष काना राम गोस्वामी की अध्यक्षता , महासभा अध्यक्ष विजय लाल फुलवारी के मुख्य आतिथ्य एवं महासभा सचिव मोहन लाल उदेनिया के विशिष्ठ आतिथ्य में गुरू रविदास सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारम्भ समाज के आराध्य गुरूरविदास के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पहार अर्पित कर किया। बैठक में समाज के वरिष्ठ समाजजनो ने अपने विचार रखे एवं सह कोषाध्यक्ष शंकर लाल जाटोलिया में महासभा सचिव मोहन लाल उदेनिया के निर्देशन में लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान शिक्षाविद एवं सेवानिवृत प्रधानाचार्य मोहन लाल उदेनिया ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के दौर में शिक्षा ही समस्त समस्याओं का हल है समाज के प्रतिभाओं को निखारने के लिए महासभा निरन्तर प्रयास कर रही है प्रत्येक समाजजन को चाहिए कि अपने बच्चो को बेहतर शिक्षा प्रदान कराए। आज के दौर में रोजगार के जो नए क्षेत्र विकसित हुए है। उन क्षेत्रो में अपने बच्चो को शिक्षा प्रदान कराए ताकि रोजगार के अच्छे एवं बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके। इस दौरान उपरली चौकी की कार्यकारिणी के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमे सर्वसम्मती से निर्विरोध सभी समाजजनों ने तीसरी बार शिक्षाविद काना राम गोस्वामी को अध्यक्ष, दूसरी बार वरिष्ठ सामाज सेवी एवं सीनियर जर्नलिस्ट दुर्गाप्रसाद सिंघानिया को उपाध्यक्ष, प्रधानाध्यापक उदय राम सिंवासिया को दूसरी बार सचिव एवं महासभा सचिव सेनि प्रधानाचार्य मोहन लाल उदेनिया को कोषाध्यक्ष एवं शंकर लाल जाटोलिया को दूसरी बार सह कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। इस दौरान पूर्व कोषाध्यक्ष सेष मल सिंवासिया केला राम गिरधारी लाल पूरण राम बंशी लाल मिश्री लाल तिलोक चन्द नारायण लाल जाटोलिया कचरा राम समेलिया धर्मी चन्द समेलिया राजूराम तीतरी किशन लाल दहेडिया पवन कुमार केवल राम बनजारी हीरा लाल बरतू रतन लाल फुलवारी गुलाब चन्द समेलिया पूर्व पार्षद मोहन लाल चौहान पालडी राजू राम ताल किरण कुमार कालेटरा नरेन्द्र कुमार मल्याथडी हरदेव राम जाटोलिया सहित समाजजन मौजूद थे।