घर-घर पानी लाऊंगा, सबके माथे से मटकी हटाऊ: सुदर्शन सिंह रावत थानेटा में तीन करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, शिक्षा सड़क पेयजल सहित ग्रामीण विकास को मिलेंगे पंख

भीम से दुर्गा प्रसाद सिंह आने की रिपोर्ट

राजसमंद 24 अगस्त विधायक सुदर्शन सिंह रावत मंगलवार को ग्राम पंचायत थानेटा पंचायत के बड़ो की रेल, थानेटा, जवाड़िया, मियालाखेत मे पेयजल, खेल स्टेडियम, रनिंगट्रेक, सोलर लेनल आदि योजना का शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपनी पहचान पानी लाने वाले विधायक के रुप में बनाना चाहता हू,ं शराब नहीं। विधायक रावत ने कहा कि मुझे क्षेत्र की बहन बेटियों के माथे मटकी देखने पर पीड़ा होती है.। मैं यह प्रण ले चुका हूं कि जिला प्रशासन से लेकर सरकार तक लड़ाई लड़नी पड़े तो लड़ लूंगा परंतु किसी भी सूरते हाल घर-घर पानी पहुंचेगा। विधायक रावत ने अपने संबोधन में पानी लाएंगे माथे से मटकी हटाएंगे का नारा लगाया। विधायक रावत ने कहां की प्रदेश की गहलोत सरकार भीम विधानसभा पर पूरी तरह से मेहरबान है शिक्षा चिकित्सा युवा विकास खेल उच्च शिक्षा पेयजल जैसे क्षेत्रों में विकास के उच्चतम आयाम स्थापित हुए हैं। विधायक रावत ने क्षेत्र की पूर्व राजनीति पर चुटकी लेते हुए कहा कि मैं उन विधायकों में से नहीं जो काम नहीं करूं और आपके पास वोट मांगने आ जाऊं। मेरे पूर्व के विधायक एक बार जीते 5 साल तक घरों में बैठे रहे फिर आपसे वोट मांगने आ गए दूसरी बार फिर जीते फिर 5 साल निकाल दिए कुछ नहीं किया फिर तीसरी बार जीते फिर 5 साल निकाल कर चौथी बार आपसे वोट मांगने आ गए। मैं तो मुझसे ऐसा हो सकता है और ना मैं करूंगा। मुझे विधायक निर्वाचित कर आपने विधानसभा में जिस काम के लिए भेजा है। मैं अपने पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि मेरा विधानसभा क्षेत्र समृद्ध हो, हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण करें, बेटियां अच्छी पढ़ लिख कर आगे बढ़े, युवाओं को अच्छी उच्च शिक्षा मिले, घर-घर पानी पहुंचे, सड़क और आवागमन की सुविधा शुद्रढ़ और मजबूत हो। हमारे नौजवानों को रोजगार मिले और इसी दिशा में मैं दिन रात काम कर रहा हूं। खेल मैदान और रनिंग ट्रैक राउमा स्कूल थानेटा में 3 कमरे,जय सागर पर पुल जवाडीया,बड़ो की रेल नल योजना,मियालखेत नल योजना, परतों का चौड़ा नल योजना, सरेली घाटी सोलर पैनल योजना सहित सहित विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने थानेटा ग्राम पंचायत को तीन करोड़ के विकास कार्याे की सौगात दी। इस दौरान सरपंच दीक्षा चौहान पूर्व सरपंच अमर सिंह ईश्वर सिंह हरी सिंह लसाड़िया सरपंच खुमान सिंह समाजसेवी मोहन सिंह किशोर चन्देल कैलाश सिंह प्रभु सिंह जवाड़िया सरदार सिंह युवा कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कनिष्ठ अभियन्ता बलराम मीणा सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।