व्यापारियों ने रक्षाबंधन पर बाजार खोलने की मुख्यमंत्री से की मांग

कासगंज। व्यापारियों ने रक्षाबंधन के त्योहार पर बाजार खोले जाने की मांग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से की है।

मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्र में व्यापारियों ने रक्षाबंधन के पर्व पर बाजार खोलने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि आज प्रदेश में कोरोना पूरी तरह नियंत्रण में है, चूंकि इस बार हिन्दुओ का पवित्र राखी का पर्व रविवार को है, और कोरोना गाइडलाइन के चलते बाजार बंदी का दिन भी रविवार निर्धारित है, इसलिए मुख्यमंत्री से आग्रह है कि रविवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पूर्ण बाज़ार खोलने का आदेश जारी किया जाए।

बाजार खोलने की मांग करने वालों में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पूर्व जिला महामंत्री अनिल माहेश्वरी, जितेंद्र वार्ष्णेय, किशोर अग्रवाल, धीरज जैन, गुंजन अग्रवाल, अश्विनी चतुर्वेदी, तपन माहेश्वरी, अंकित जैन, दीपक सिंघल, ह्रदयेश वार्ष्णेय सहित अन्य व्यापारी शामिल हैं।