जिला प्रमुख ने जिला अस्पताल पहुंचकर पूछी कुशलक्षेम

Dilip sen@pratapgarh

प्रतापगढ़ । धरियावद में हुई घटना को लेकर ज़िला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा व पीएमओ ओम् प्रकाश दायमा ओर मेडिकल टीम के साथ ज़िला चिकित्सालय का दौरा धरियावद में गुंड़ातत्वों द्वारा की गई मारपीट में घायल मरीज़ों ओर अन्य मरीज़ों के जाने हाल चाल ओर डॉक्टरों को दिए आवश्यक निर्देश।धरियावद में बदमाशों द्वारा एक व्यापारी व आदिवासी भाइयों पर जानलेवा हमला करने पर उन्हें प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराने की खबर सुनकर जिला प्रमुख ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर कुशलक्षेम पूूछी एवं बदमाशों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया