वार्ड पंच एडवोकेट लता सिंघानिया की पहल जन्मोत्सवपर प्रकृति संरक्षण को लेकर लगाया एक पोधा

भीम के दुर्गा प्रसाद सिंघानिया की रिपोर्ट

राजसमंद 08 अगस्त प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा घर घर औषधीय पौधे के वितरण कर चार औषधीय पौधों को लगाने के अब सकारात्मक परिणाम आने लगे है। वैसे तो राज्य सरकार के इस कार्यक्रम में मुख्य भूमिका वन विभाग की है। परन्तु सरकार द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायत, आयुर्वेद विभाग को भी इसमे सम्मिलित कर आमजन को इससे जोड़ने की जिम्मेदारी दी है। अब ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के सकारात्मक प्रयासों से बेहतर परिणाम आ रहे है। ग्राम पंचायत भीम की सरपंच यशोदा कँवर के निर्देशन में सभी वार्ड पञ्च एवं अन्य कार्मिक जहा एक और घर -घर पौधे पहुंचा रहे है। वही वार्ड पञ्च आमजन को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे है। औषधीय पौधे गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा, कालमेघ का आमजन में रोजमर्रा की जीवन में होने वाली बीमारियों में इनके उपयोग एवं महत्त्व का प्रचार प्रसार कर रहे है।

बच्चो ने तुलसी कालमेघ लगाकर मनाया जन्मदिन, नहीं काटा केक
कस्बे के वार्ड 16 इन्द्रा कोलोनी से निर्वाचित वार्डपञ्च एडवोकेट लता सिंघानिया अपने वार्ड में प्रदेश सरकार के घर घर औचाधीय पौधे वितरण की योजना का सरपंच यशोदा कँवर के निर्देशन में व्यापक प्रचार -प्रसार कर रही है। रविवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर इन्द्रा कोलोनी की एक बेटी कनिष्ठ वर्ग की ताईक्वाईन्ड़ो खिलाड़ी कृष्णा कुमारी एवं सुनील नागर ने वार्डपञ्च लता सिंघानिया की प्रेरणा से अपने जन्मोत्सव पर केक आदि के दिखावे का त्याग कर अपने निवास के पीछे नीम पे पेड़ के नीचे गिलोय एवं गमलो में अश्वगंधा कालमेघ एवं तुलसी के पौधे लगाकर जन्मोत्स मनाया। उल्लेखनीय है कि इस वार्ड की निर्वाचित वार्डपञ्च विधि में अधिस्नातक, समाज शास्त्र में अधिस्नातक, ग्रामीण विकास में अधिस्नातक डिप्लोमा, पत्रकारिता में स्नातक सहित कई विषयों में उपाधिया प्राप्त कर विशेषज्ञ है। इस दौरान सेनि सहायक उप निरीक्षक प्रभु लाल जाटोलिया नारायण लाल जाटोलिया भोलाराम नोगिया शंकर लाल स्पेशियल एज्युकेटर मनोज कुमार नागर किरण कुमार राजेन्द्र कुमार यशोदा सुनिता सन्तोष सहित कई गणमान्य मौजूद थे।