चंदौली-बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए चंदौली जनपद के यह पूर्व विधायक 

बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए चंदौली जनपद के यह पूर्व विधायक

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- जिले के कद्दावर नेता व चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट शनिवार को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। इसके साथ ही जितेंद्र कुमार एडवोकेट के सैकड़ों समर्थकों ने भी बसपा की सदस्यता को त्याग कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। वह बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में जाने की खबर के बाद चकिया विधानसभा में राजनीतिक चर्चाएं बनी रही।

आपको बताते चलें कि चंदौली जनपद में बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले जितेंद्र कुमार एडवोकेट के सपा में शामिल होने की अटकलें पिछले लोकसभा चुनाव से लगाई जा रही थी। जिससे कि शनिवार को विराम लग गया। समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रेरित होकर जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी के झंडे को थामा और भरोसा दिया कि वे समाजवाद की सरकार को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उनके साथ लखनऊ कार्यालय पर पहुंचे नौगढ़ के जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी, चकिया के पूर्व विधानसभा इकाई अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश कुमार,फुल चंद्र, विजयमल, अनिल पटेल ,भूपेंद्र पटेल के साथ ही लगभग 30 से अधिक संख्या में ग्राम प्रधानों को सपा की सदस्यता दिला कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। वहीं उनके इस सशक्त मौजूदगी से चकिया विधानसभा क्षेत्र में सपा के बैनर पर चुनाव लड़ने वाले नेताओं के पेशानी पर बल पड़ा है। क्योंकि जितेंद्र कुमार के सपा में आ जाने के साथ टिकट को लेकर पुराने नेताओं की चुनौतियां बढ़ गई हैं। हर शायद यही वजह रही कि बसपा के पूर्व विधायक की सपा में एंट्री को लेकर चकिया विधानसभा के राजनीतिक गलियारों में पूरे दिन चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लोग जहां इसे सपा की मौजूदगी के रूप में देख रहे हैं।वहीं सपा के पुराने नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है।