बेखौफ रेत माफियाओं ने दागी गोलियां, 1 की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

चंदिया/उमरिया। जिले के चंदिया थाना अंतर्गत खैरवार रेत खदान में बीती रात बेखौफ मफियाओं ने दनादन गोलीयां फायर की जिसमे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे गम्भीर हुए व्यक्ति को जबलपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है। दरअसल प्राप्त जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार के दरमियानी रात की है जहां चंदिया थाना अंतर्गत खैरभार रेत खदान मे दो पक्षो में गोलीबारी हुई, जहां1 की मौत घटना स्थल पर हुई, 2 घायल हो गए, वहीं देर रात हुए इस दिल दहलाने वाली गैंगवार में गाडियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। बीते कुछ माह से उमरिया की शांतिपूर्ण फिजाओं में माफियाओं की गोलियाँ जहर घोलने लगी हैं, जिले में रेत माफियाओं की आपसी टकरार से न सिर्फ क्षेत्रीय जनों में भय का माहौल है बल्कि इस तरह की वारदातों से क्षेत्र की शांतिपूर्ण व्यवस्थाओं पर भी ग्रहण लग रहा है। हम बता दें बीते कई सालों से क्षेत्र में रेत का ठेका नहीं हुआ लेकिन रेत की मांग बढ़ती चली गई, जिसके बाद पूर्व की भाजपा सरकार ने पंचायत स्तर पर रेत ठेका चलाने की मंजूरी दी लेकिन इससे भी अवैध रेत के कारोबार में अंकुश नहीं लग सका, तो वहीं एक साल की कमलनाथ सरकार ने नई रेत नीति लागू कर पुनः ठेका शुरू किया जिसके बाद अब करोड़ों में हुए ठेके से अवैध रेत का कारोबार थमने का कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन बीते रात में हुए इस वारदात ने प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। जाड़े की रात में हुई गोलीयों की बौछार से बाजार में चर्चा का माहौल गर्म है जहाँ लोग यह कहते भी नहीं चूक रहे हैं की माफियाओं में कानून का भय न होने से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। अभी कुछ माह पहले ही जिला मुख्यालय से लगे हवाई पट्टी में रेत मफियाओं की आपसी टकरार हुई थी जिसमे नीरज त्रिपाठी नामक खनिज माफिया का नाम आया था जिसके बाद एसपी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए दोनों पक्षों में कार्यवाही की थी, नीरज त्रिपाठी नामक आरोपी हाल ही में जेल से बाहर आये थे कि लगभग 15 दिन के बाद एक बार पुनः फिल्मी तरीके से हुए गोलियों की बौछार में उसके ऊपर मामला कायम किया गया है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह का कहना है कि बीते दिन की गोली बारी में 3 आरोपी नीरज त्रिपाठी उर्फ भाई जी, शशिकांत शुक्ला, पवन पाठक और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है समस्त आरोपी फरार हैं लेकिन पुलिस की टीम गठित कर इनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। ग़ौरतलब है कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने भले ही प्रदेश में हो रहे अवैध उत्खनन पर पुलिस को फ्री हैण्ड कर दिया है, बावजूद इसके अवैध कारोबारियों पर प्रशासन शिकंजा कसने में नाकाम साबित हो रहा है, और रेत माफियाओं में आपसी टकरार के चलते जिले सहित प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं जिसका अंदेशा उमरिया जिले के चंदिया थाना अंतर्गत आने वाले खैरभार रेत खदान में बीते रात हुई घटना से लगाया जा सकता है, जहां बीते रात हुई गैंगबार में तीन व्यक्तियों को गोली लगी जिसमें एक व्यक्ति लल्लू उपाध्याय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, तो वहीं दो व्यक्ति वीरेंद्र सिंह सेंगर और अंकुश सिंह घायल हो गए इनमें से एक व्यक्ति वीरेंद्र सिंह की हालत ज्यादा गम्भीर थी, जिसे जबलपुर रेफर किया गया है। हालांकि पुलिस ने बीते रात शामिल गोलीबारी में रेत माफियाओं के खिलाफ 302,307, 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर दूसरे पहलुओं की जांच शुरू कर दी है वहीं फरार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर उनकी पतासाजी कर रही है, बाहरहाल अब देखना होगा कि आने वाले समय मे पुलिस रेत माफियाओं को लेकर कितना सख्त कदम उठाती है।