*कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जिले में सर्तकता*

*रिपोर्ट- प्रज्वल गुप्ता*
*क्राइम ब्यूरो चीफ,गोंडा*
� �

हथियागढ़, बभनजोत(गोंडा)।
छपिया थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने अपने पुलिस बल आरक्षी पटेल राय,आरक्षी दीपक, आरक्षी दिनेश मधेशिया,आरक्षी धर्मेद्र यादव के साथ हथियागढ़ बाजार में �कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आशंका को लेकर सभी लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरुरत है तभी कोरोना को हराने में मदद मिल सकेगी।
डीएम व एसपी के निर्देश पर गोंडा जिले के सभी कोतवाली व थानों की पुलिस ने शनिवार व रविवार को पैदल गश्त कर साप्ताहिक बंदी को सफल बनाया। जिले के सभी कोतवाली व थानों के प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल गश्त किया। सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाली जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और वस्तुओं की गहनता से जांच की गई। दुकानेें बंद कराई गई।

�कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप पर काबू पाने के लिए प्रशासन की तरफ से सप्ताह में दो दिन की साप्ताहिक बंदी करने का निर्णय लिया जा चुका है।
दो दिन की साप्ताहिक बंदी के दौरान जिले के सभी दुकानों/प्रतिष्ठानों को बंद रहेंगे।गोंडा जिले के सभी छपिया थाना पुलिस ने पैदल गश्त कर सख्ती दिखाई। पुलिस टीम ने संदिग्धों की जांच के साथ लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुक किया और मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया।



इस दौरान लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरुक किया गया। बड़े प्रतिष्ठानों व सराफा कारोबारियों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश दिया गया। सड़क किनारे पटरियों पर अतिक्रमण हटवाए गए।

अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। डीएम व एसपी ने जिले के लोगों से कोरोना महामारी के प्रति लापरवाही न बरतने की अपील की है। लापरवाही बरतने पर कोरोना महामारी की तीसरी लहर में लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।