रायबरेली- संपत्ति के लालच में चाचा ने कि नाबालिक भतीजी की गला रेत कर हत्या, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

रायबरेली। जनपद के थाना डीह क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम गुलाबगंज के पास बाग के करीब एक खेत में 12 वर्षीय बच्ची का शव मिलने की सूचना 23 जुलाई को प्राप्त हुई थी। इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सलोन व थाना डीह पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि मृतका के माता-पिता नहीं है तथा वह अपनी नानी के साथ रहती थी । पूछताछ पर मृतका की नानी द्वारा बताया गया कि संपत्ति के लालच में मृतका के चाचा दिनेश व उसके साथी जितेंद्र द्वारा उसकी हत्या कर दी गई है । इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा फोरेंसिक व पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना डीह प्रभारी निरीक्षक पवन प्रताप सिंह व पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से संबंधित अभियुक्त दिनेश यादव पुत्र बजरंगी निवासी देवऊ का पुरवा मजरे अहियारायपुर थाना कोतवाली नगर को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल वाहन संख्या-यूपी33एवी4383 (हीरो होण्डा स्पलेण्डर) के साथ कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के चम्पा देवी मन्दिर के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक चाकू बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल को मोटर वाहन अधिनियम की धारा-207 के अन्तर्गत सीज किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश यादव पुत्र बजरंगी यादव से पूछताछ करने पर बताया कि हम दो सगे भाई थे मेरे भाई का नाम रमेश यादव था रमेश और उसकी पत्नी भूलन का भी देहांत हो चुका था। उनकी एक लडकी रेशू उम्र 12 वर्ष थी रेशू के अलावा उनके कोई औलाद नही थी। उनकी जमीन जो गाँव मे सडक पर थी और जमीन काफी कीमती व कामर्शियल थी जिस पर मेरी नजर थी। भैया भाभी की मृत्यु के बाद जमीन रेशू के नाम आ गयी थी। मै चाहता था रेशू मेरे साथ रहे और जमीन मुझे दे दे क्योकि जमीन बहुत कीमती थी, लेकिन रेशू की नानी शिवदेवी रेशू को अपने साथ अपने गाँव गुलाबगंज मे रखी थी। मै कई बार गया लेकिन बात नही बनी। मुझे डर था कि रेशू अपनी जमीन अपने नानी या मौसा मौसी को न दे दे। तब मैने अपने साथी जितेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी भोदू का पुरवा मजरे अहियारायपुर थाना कोतवाली नगर के साथ मिलकर रेशू को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 22 व 23 जुलाई की रात्रि को मैने व जितेन्द्र ने रेशू को उसके घर से उठाकर बाग मे ले जाकर चाकू से गला काट कर मार डाला तथा चाकू वही बाग मे छिपाकर हम लोग मोटर साइकिल से भाग आये थे ।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष पवन प्रताप सिंह थाना डीह, उपनिरीक्षक संतोष कुमार, मुख्य आरक्षी राजेश मिश्रा, आरक्षी सुमित शर्मा, आरक्षी राजेश शिल्पकार, आरक्षी कुन्दन यादव व आरक्षी आशीष कुमार का सराहनीय कार्य रहा है।