चंदौली- जनपद में यहां अपहृत बालक किया गया बरामद, अपहरणकर्ता बुआ भी हुई गिरफ्तार

चंदौली- जनपद में यहां अपहृत बालक किया गया बरामद, अपहरणकर्ता बुआ भी हुई गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- कोतवाली क्षेत्र के कबीरपुर गांव से पुलिस ने मंगलवार को अपहृर्त आठ साल के मासूम की बरामदगी के साथ ही आरोपित बुआ को गिरफ्तार किया। चार महीने से पहले आरोपित महिला ने बिहार के रोहतास से अपने ही भतीजे का अपरहण की थी। कोचस थाने में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज है। आरोपित बुआ पर मासूम बालक की मां को सेक्स रैकेट में शामिल करने का दबाव बनाने के लिए अपहरण का आरोप है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

बिहार प्रांत के रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के नैनाकोन गांव निवासी गोविंद त्रिगुण के आठ वर्षीय पुत्र रूद्र त्रिगुण को 29 मार्च की दोपहर सगी बुआ पूनम का बेटा प्रीतम पांडेय पड़ोस के लड़के को झांसा देकर नहर पर बुलाया। इसके बाद रूद्र को अपने साथ लेकर चला गया। इसकी जानकारी होने पर गोविंद त्रिगुण खोजबीन करते हुए रामनगर वाराणसी पहुंचे। लेकिन पुलिस का सहयोग नहीं मिलने से वापस लौट गए। एक अप्रैल को पीड़ित ने अपनी बहन व उसके लड़के के खिलाफ कोचस थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। बालक के अपहरण होने की सूचना फोटो सहित फेसबुक पर अपलोड कर दी। सोमवार को एक परिचित ने शहर कोतवाली क्षेत्र के कबीरपुर गांव में बालक को दुकान पर सामान खरीदते देखा। इसकी जानकारी होने पर गोविंद त्रिगुण ने बिहार पुलिस को सूचना दी। बिहार पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय कोतवाली पुलिस के सहयोग से कबीरपुर गांव के एक किराये के मान में छापेमारी की। अपहरणकर्ता बुआ पूनम को गिरफ्तार कर मासूम रूद्र की सकुशल बरामदगी की। इस संबंध में कोतवाल एनएन सिंह ने बताया कि आरोपित महिला के खिलफ कागजी कार्रवाई के बाद बिहार पुलिस को सौंप दिया गया है।