चकिया- क्षेत्र में यहां तहसील प्रशासन ने कराया चकरोड व नाली निर्माण कार्य 

चकिया क्षेत्र में यहां तहसील प्रशासन ने कराया चकरोड व नाली निर्माण कार्य�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चकिया- विकास खंड क्षेत्र के ताजपुर ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाले गढ़वा बस्ती में पहुंचकर वर्षों से चल रहे नाली एवं चकरोड के विवाद को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा द्वारा चलाए जा रहे हैं न्याय आपके द्वार की मुहिम के तहत मौके पर पहुंचकर मंगलवार को हल कराकर 12 फीट का चकरोड एवं सिंचाई के लिए नाली का निर्माण कराया गया।�

आपको बताते चलें कि इस मामले के बाबत पूर्व में कई बार विवाद मारपीट एवं हड़ताल भी किए जा चुके हैं। निर्माण कार्य होने से पहले भी वहां के लोगों का प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल जारी रहा। जहां 1 दिन पूर्व मौके पर पहुंचकर डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह तथा खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह द्वारा मौके पर पहुंचकर जूस पिलाकर विजयी राम का अनशन समाप्त कराया गया था।वही अगले दिन मंगलवार को तहसील प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर चक रोड एवं नाली का निर्माण कराया गया। इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान ना पैदा हो सके इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के न्याय आपके द्वार की मुहिम के चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह,इलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला, सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।