कुड़नी मन्दिर मे जेब कतरे को रंगे हांथ दौड़ा कर पकड़ा

*बटुआ चोरी करके भाग रहे जेब कतरे को भीड़ ने पकड़ा*
▫️कतार मे लगे श्रद्धालु की जेब से बटुवा पार कर भाग रहा था.....
▫️भीड़ ने दौड़ा कर आरोपी को बटुआ सहित पकड़ कर पिटाई कर दी.....
घाटमपुर! साढ़ थाना क्षेत्र के कुड़नी कस्बा स्थित हनुमान मंदिर में श्रद्धालु की जेब काट-कर भाग रहे जेब कतरों में से एक को भीड़ ने दौड़ा कर पकड़ लिया जिसके बाद पर्श मलने पर आक्रोशित भीड़ ने उसे पकड़ कर मन्दिर के खंभेे से बांध कर पीटाई कर दी आरोपी की पहचान नर्वल क्षेत्र के पारा गांव निवासी मोहित के रूप में हुई है जबकि दूसरा साथी सर्वेश मौके से भागने में सफल रहा बाद में भीड़ ने जेब कतरे को मार-पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया जब कि घंटो चले इस घटना क्रम मे मन्दिर की सुरक्षा का दायित्व सम्हाल रही साढ़ पुलिस का दूर-दूर तक कहीं पता नही था
जानकारी के अनुसार कुड़नी कस्बा स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में मंगलवार को श्रद्धालुओं का मेला लगता है जिसमे भारी संख्या दूर-दराज के श्रद्धालु श्री हनुमान जी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं जिसकी सुरक्षा का जिम्मे दारी साढ़ पुलिस की होती है परंतु साढ़ पुलिस की लापरवाही के चलते प्रत्येक मंगलवार को मेले मे छोटी बड़ी इस प्रकार की घटनाएं होती रहती है इसी क्रम मे आज सुबह करीब दस बजे कश्बा भीतरगांव निवासी अजय त्रिपाठी अपने साथी अमरेंद्र सिंह के साथ कुड़नी मंदिर दर्शन करने के लिए आए थे वह श्रद्धालुओं की कतार में खड़े होकर दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तभी अजय के पीछे खड़े युवक ने उनकी पैंट की जेब से पर्श पार कर दी जिसकी जानकारी होते ही उन्होंने तुरंत शोर मचा दिया साथ ही लाईन से निकल कर भाग रहे जेब कतरे को अजय ने दौड़ा कर भीड़ की मदद से दबोच भी लिया मंदिर परिसर में आए दिन हो रही घटनाओं से आक्रोशित भीड़ ने आरोपी की खंभे से बांध कर पिटाई कर दी पूंछ तांछ मे आरोपी की पहचान नर्वल थाना क्षेत्र के गांव पारा निवासी मोहित के रूप में हुई जब कि उसका दूसरा साथी सर्वेश मौके से फरार होने में सफल हो गया था सब कुछ पूछने के बाद भीड़ ने आरोपी को साढ़ पुलिस को सौंप दिया वही पीड़ित अजय त्रिपाठी ने साढ़ थाना पुलिस को तहरीर देते हुए मुकदमा पंजीक्रत करके कार्रवाई की मांग की है जब कि पूरे घटना क्रम मे साढ़ पुलिस का दूर-दूर कहीं पता नहीं था कई घंटे बाद फोन करके पुलिस को बुला कर आरोपी जेब कतरे को सौंपा गया जब कि मंगलवार को पूरा दिन कुड़नी मन्दिर मे महिला व पुरुष सिपाहियों की ड्यूटी होनी चाहिए थी !!