Kanpur-साढ़ थाना क्षेत्र मे पुलिस से मिल कर चल रहा है रात दिन अवैद्ध खनन......

साढ़ क्षेत्र की कुड़नी मे लगातार चल रहा है अवैध खनन

:-पुलिस की मिली भगत से होता रात दिन अवैद्ध खनन......
भीतरगांव। साढ़ थाना क्षेत्र के कुड़नी कश्बा मे प्रति दिन दबंगी की दम पर अवैद्ध खनन कराया जा रहा है जिसमे क्षेत्र के अलग-अलग गांवों मे भारी कीमत मे मिट्टी बेची जाती है इसी क्रम मे आज साम लगभग चार बजे एक स्कूल के पास से अवैद्ध खनन हो रहे होने की सूचना मिलने पर मौके पर जा कर देखा गया तो मौके पर पांच ट्रैक्टर व दो जेसीबी काम मे लगी थी जानकारी करने पर मालूम हुआ कि मिट्टी ढुकुआपुर व गाजीपुर जा रही थी
जानकारी के अनुसार कुड़नी गांव निवासी अनुज यादव पुलिस से मिल कर आज दिन मे ही सुबह से ही स्कूल के पास से दो जेसीबी व पांच ट्रैक्टरो से लगातार खनन करा रहा था पता करने पर अनुज ने बताया कि हमारे पास राजश्व विभाग का कोई परिमीशन नही है परंतु पुलिस का बराबर परिमिसन रहता है उसी की दम पर खनन का कार्य करवाते रहते है हमारा काम कभी बंद नही होता है और न आज तक कोई आया है आज भी पूरी रात खनन का कार्य होगा जिसे कोई रोकने भी नही आएगा डीएम, एसडीएम, राजस्व निरीक्षक सहित लेक पाल भी अपने हिसाब से ही चलते है इस सम्बंध मे साढ़ एसओ से बात करने का प्रयास किया गया परंतु सम्पंर्क नही हो सका।