उपजिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ -

बहराइच - मिहींपुरवा शासन द्वारा तय कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मिहींपुरवा विकास खंण्ड के ब्लॉक सभागार में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बलहा विधायक सरोज सोनकर उपस्थित रही। उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ वर्मा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रमुख पद की शपथ लेने के बाद ब्लाक प्रमुख अभिषेक वर्मा उर्फ सौरभ ने सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने किया। विकास विभाग की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह में आए मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आनंन्द गौड़, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, वरिष्ठ भाजपा नेता घूरे प्रसाद मौर्य, विधानसभा संयोजक योगेश प्रताप सिंह, पूर्व प्रमुख श्रवण कुमार मद्धेशिया, भाजपा जिला मंत्री वीरचंद वर्मा, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अशोक मद्धेशिया, युवा समाजसेवी अनूप मोदी उर्फ मुन्ना मोदी, सदस्य जिला पंचायत राजेंद्र वर्मा, सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि अरुणेंद्र सिंह, सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि राजेश चौधरी, सदस्य जिला पंचायत राम गणेश राजभर, सदस्य जिला पंचायत प्रतिनिधि रामचंद्र आनंद, बलराम चौधरी ,शिवेंद्र प्रताप सिंह, सुशील कुशवाहा, रामप्रीत वर्मा, राजेश गुप्ता, रमेश मौर्य, जयप्रकाश यादव, पूर्व प्रधान विवेक निषाद उर्फ मुरली,प्रधान चंद्रदेव सिंह कुशवाहा, विनोद कुमार सरोज, प्रीतम निषाद सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।