उमर फारूक ने प्रदेश में बढ रहे महिलाओं पर अत्याचार उत्पीड़न के खिलाफ दिया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश में बढ रहे महिलाओं पर अत्याचार उत्पीड़न, को देखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष उमर फारूक ने सभी व्यापारीगण महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने व सम्पूर्ण प्रदेश में हो रही बलात्कार की घटनाओं, विशेष तौर पर उन्नाव , कानपुर , तिर्वा, जहानगंज, फर्रुखाबाद , एटा, आगरा, मथुरा, में हुयी बलात्कार की घटनाएं निन्दनीय , अशोभनीय हैं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल इन कृत्यों की घोर निन्दा करता है एवं मॉग करता है कि अतिशीघ्र इनकों रोकने के ठोस कदम उठाए जाएं। इस मौके पर उमर फारूक उर्फ बंटी भैया जिलाध्यक्ष, विनय श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, राजू इदरीश जिला मंत्री अंकित गुप्ता नगर अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल जनपद कन्नौज जावेद हुसैन मोहम्मद हारून आदि लोग मौजूद रहे।