जीनगर ने भीम मदरसा में बांटे पोषाहार किट, राज्य सरकार की योजना का अधिकाधिक लाभ ले मुस्लिम समुदाय -जीनगर

दुर्गाप्रसाद सिंघानिया की रिपोर्ट
राजसमंद 15 जुलाई अल्पसंख्यक मामलात विभाग के अंतर्गत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भीम पहुंचे एवं मदरसा गरीब नवाज विद्यालय में बच्चो को अक्षय पात्र संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए गए निःशुल्क राशन किट वितरण किये। इस दौरान कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गोपाल जीनगर ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार मुस्लिम वर्ग सहित जैन, इसाई, सिक्ख एवं पारसी आदि अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए सैकड़ो योजनाए चलाती है। अन्य वर्ग हर प्रकार से सक्षम है। परन्तु मुस्मिल वर्ग अभी भी मुख्य धारा में नहीं आ पाया है। मुस्लिक वर्ग के आर्थिक सामाजिक शैक्षिक एवं सभी प्रकार के विकास के लिए राज्य सरकार विभिन्न योजनाए चलाती है। आपको चाहिए का इनका अधिक से अधिक लाभ उठाए। जीनगर ने विभाग द्वारा संचालित टर्म ऋण, शिक्षा ऋण, माईक्रो फईनेंसिंग योजना, ब्याज सब्सिडी योजना, आदि क्रेडिट योजना सहित महिला सम्रद्वि योजना, वोकेशनल ट्रेनिंग योजना, मार्केटिंग असेस्टिंग क्राफ्ट योजना आदि की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी राज कुमार ने विभाग द्वारा संचालित अल्पसंख्यक कल्याण के संवर्धन के कार्यक्रमों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में समग्र शिक्षा के आरपी प्रदीप सिंह, मदरसा प्रधानाध्यापक मोहम्मद उस्मान, सदर अब्बास अली कुरैशी, हज ट्रेनर शाबिर मोहम्मद, खजांची फरीद मोहम्मद, मोहम्मद इस्लाम, वार्ड पंच अनीता चैहान, सोहन सिंह आदि मौजूद थे।