विगत एक साल से फरार वसूली वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

विगत एक साल से फरार वसूली वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्नि को नहीं रख रहा था पति, पत्नि द्वारा न्यायालय मेें दायर किये परिवाद में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से जारी था वसूली वारंट
जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश बनाये रखने हेतु गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों, फरार वारंटियों, इनामी आरोपियों आदि की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है। इसी सिलसिले में माननीय न्यायालय राघौगढ़ के प्रकरण क्रमांक एमजेसी आर/0000024/2020 धारा 125(3) सीआरपीसी में फरार वारंटी रिंकू पुत्र हरि सिह धाकड़ निवासी ग्राम चौड़ाखेड़ी को जामनेर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि रिंकू धाकङ अपनी पत्नि को नही रख रहा था एवं उसको घर से निकाल दिया था जिस पर पत्नि द्वारा रिंकू धाकड़ के विरुद्ध माननीय राघौगढ़ में परिवाद दायर किया था जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी रिंकू धाकड़ के विरूद्ध 85,000/-रुपये का वसूली वारण्ट जारी किया गया था। उक्त वारण्टी माननीय न्यायालय में ना तो रुपये जमा कर रहा था एवं ना ही अपनी पत्नि को साथ रख रहा था, जिससे उसकी पत्नि को अपने छोटे-छोटे दो बच्चो के पालन पोषण में परेशानी आ रही है। वारण्टी रिंकू धाकड़ काफी अर्से से फरार चल रहा था एवं जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये अपने गांव बरसत मे भी नही रह रहा था।
वारंटी रिंकू धाकड़ के आज उसके घर ग्राम बरसत पर होने की जानकारी जामनेर थाना पुलिस को मिलने पर थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार द्वारा वारंटी की धड़पकड़ हेतु थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम को ग्राम बरसत भेजकर वारंटी रिंकू पुत्र हरिसिंह धाकड़ निवासी ग्राम बरसत को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय राघौगढ पेश किया गया।
गुना पुलिस की इस कार्यवही में जामनेर थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार, सउनि गुणसागर मीना, आरक्षक धर्मेन्द्र रावत एवं आरक्षक देवेन्द्र कुशवाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।