लुटेरी दुल्हन गिरोह के मुख्य सरगना आये गुना पुलिस की गिरफ्त में

लुटेरी दुल्हन गिरोह के मुख्य सरगना आये गुना पुलिस की गिरफ्त में
शादी के नाम पर लाखों का चूना लगाकर दुल्हन हो जाती थी, रफूचक्कर

गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा द्वारा फरियादी लाखन पुत्र नवल सिंह लोधी निवासी ग्राम रूपाहेड़ी, थाना चांचौड़ा के साथ शादी के नाम पर हुई लाखों रूपये की धोखाधड़ी के मामले को गंभीरता से लेतु हुये इस पूरे घटनाक्रम में शामिल सदस्यों की पतारसी कर मामले का शीघ्र खुलाशा करने के निर्देश दिये गये थे। फरियादी लाखन लोधा के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले कुल 11 आरोपियों के विरूद्ध थाना मधूसदनगढ़ में अप.क्र. अप.क्र. 137/21 धारा 420, 496, 120बी, 147, 294, 506 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक से निर्देश मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी.एस. बघेल एवं एसडीओपी चांचौड़ा के मार्गदर्शन में मधुसूदनगढ़ थाना पुलिस एवं पुलिस की तकनीकी टीम द्वारा लुटेरी दुल्हन गेंग को दबोचने के लिये योजनवद्ध तरीके से जाल विछाया और दिनांक 09 जून को इस गेंग की 4 महिलाओं और 2 पुरूषों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया एवं टीम द्वारा गेंग के फरार शेष आरोपियों की लगातार सघनता से तलाश की गई और तकनीकि उपकरणों की मदद से आरोपियों की तलाश में लगातार दविशें दी गई, जिसके परिणाम स्वरूप इस गेंग के मुख्य सरगना गुना पुलिस के हत्थे चड़ गये। जिनमें आरोपी मोहर सिह ठाकुर निवासी गुना के अपनी वुलेट मोटर सायकल से बजरंगढ़ तरफ गुना आने की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर उसे दवोच लिया गया एवं जिससे उसकी बुलेट मोटर सायकल को भी जप्त किया गया है तथा आरोपी मजवूत सिंह यादव निवासी लटेरी, जिला विदिशा को भोपाल के करोद चौराहा से पकड़ा गया है। इस प्रकार गुना पुलिस द्वारा लुटेरी दुल्हन गेंग के विरूद्ध सक्रियता से कार्यवाही करते हुये अभी तक कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली गई है एवं इस गेंग के फरार शेष 3 आरोपियों की तलाश में पुलिस सघनता से लगी हुई और जिन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जावेगा।
लुटेरी दुल्हन गिरोह के मुख्य सरगनाओं को गिरफ्तार करने में मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक जयवीर सिंह बघेल, आरक्षक नवीन पाटिल, आरक्षक जितेंद्र यादव, आरक्षक अभिषेक बोहरे, आरक्षक जसवंत सौंध्या, आरक्षक अमित रघुवंशी, आरक्षक शिवेंद्र चौहान, आरक्षक गजेंद्र गुर्जर, आरक्षक सोनू शर्मा, आरक्षक हरवीर बागड़ी, आरक्षक रामअवतार, आरक्षक सुरेन्द्र खरे, महिला आरक्षक रिचा शर्मा, महिला आरक्षक पूनम रघुवंशी तथा साइबर सेल टीम से सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक अमित अग्रवाल व आरक्षक भूपेंद्र खटीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।